Maiya Yojana Paisa – जानिए आपको पैसा क्यों नही मिला

Maiya Yojana Paisa – झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे मईया सम्मान योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत झारखंड सरकार हर महीना ₹2500 दे रही है झारखंड सरकार द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है झारखंड सरकार का मानना है कि इसे झारखंड कि महिलाएं सशक्त बनेगी। इस योजना के शुरुआती में हजार रुपया प्रति महीना दिया जा रहा था लेकिन सरकार जब दोबारा सत्ता में आई तो इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया जिसे महिलाएं बहुत ही ज्यादा खुश हो गई और यह योजना एक महत्वाकांक्षी और झारखंड का प्रमुख योजना बन गया। लेकिन इस योजना के तहत अभी तक जितना भी किस्त मिला है उनमें से 18 लाख से अधिक ऐसी महिलाएं भी हैं जो इसमें आवेदन तो कर चुकी है लेकिन इनका लाभ नहीं मिला है तो आज की इस लेख में हम लोग यही जानेंगे कि आपका पैसा अभी तक आखिरकार क्यों नहीं आया है इसलिए को पूरा जरूर पढ़िएगा।

Maiya Yojana Last Payment Details

Maiya Yojana Last Payment Details – मैया समान योजना कि अगर पिछले किस्त की बात करें तो तीन किस्त एक साथ दिया गया था मतलब की 7500 एक ही बार में दे दिया गया था क्योंकि तीन किस्त का पैसा 3 महीने से न मिलने के कारण लोगों को एक साथ तीन किस्त का पैसा मिला था। जिसे 56 लाख महिलाओं को मिलना था लेकिन 38 लाख महिलाओं को ही यह किस्त प्राप्त हुई है। और बाकी महिलाएं अभी भी इस किस्त को लेने के लिए बार-बार सरकार से सवाल कर रही है ब्लॉक का चक्कर लगा रही है प्रतिदिन बैंक जा रही है प्रज्ञा केंद्र जा रही है फिर भी इन महिलाओं का कोई भी समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।

Maiya Yojana Paisa जानिए आपको पैसा क्यों नही मिला – अधिकारी

जिन महिलाओं को अभी तक पैसा नहीं मिला है यह लोग जब ब्लॉक में जाकर सवाल करती है कि आखिर हमारा पैसा क्यों नहीं आया है अभी तक, तब अधिकारियों का इस पर चार ही बात हमेशा सुनने को मिलता है।
पहला – कि आपका आवेदन या भी हम लोग होल्ड में रखे हैं भौतिक सत्यापन करने के लिए जब आपका भौतिक सत्यापन हो जाएगा तभी आपको पैसा मिलेगा। लेकिन सवाल यह उठता है कि यह भौतिक सत्यापन आखिरकार कब तक होगा।
दूसरा – आप इस योजना के तहत योग्य लाभुक नहीं होंगे इसलिए आपका पैसा अभी तक नहीं मिला है। लेकिन इनको रीजन नहीं बताया जाता है।
तीसरा – आपका डीबीटी ऑन नहीं है होगा आप सबसे पहले बैंक चाहिए और अपना डीबीटी ऑन करवा लीजिए तब जाकर आपको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा लेकिन जो भी अभी तक कि आया था इसमें डीबीटी वन हो या फिर ना हो इससे कोई भी मतलब नहीं था तो आखिरकार इन लोगों का पैसा क्यों रुका है इस चीज को लेकर कोई भी स्पष्ट रूप से जवाब नहीं दे रहा है आखिर क्या समस्या है।
चौथा – आप सबसे पहले के केवाईसी करवाइए तब आपको यह पैसा मिलेगा या फिर कहते हैं कि आपका फोन में कुछ गलत हो गया होगा आप प्रज्ञा के अंदर जाइए और चेक कीजिए लेकिन वहां से कोई समाधान नहीं होता है यही सब चार-पांच बात है हमेशा महिलाओं को सुनने को मिलती है और वह प्रतिदिन ब्लॉक का चक्कर इस आप के साथ लगती है कि शायद अब उनको भी यह किस्त मिलेगा।

मईया योजना का अभी तक का रुका हुआ पैसा कब मिलेगा

मैया समान योजना का जो भी किस्त रुका हुआ है क्या एक साथ वह पैसा महिलाओं को मिल जाएगा तो इस बात पर अधिकारियों का कहना है की हां अगर आप इस योजना के तहत योग्य महिला होगी तो आपका जितना भी किस पिछला रुका हुआ है वह सब जोड़कर एक साथ दे दिया जाएग मतलब की आपका पिछला तीन किस्त रुका हुआ है तो आप सभी को अप्रैल माह में चार किस्त का पैसा एक साथ मिलेगा मतलब की ₹10000 एक साथ मिलेगा।

भौतिक सत्यापन कब तक होगा

जिन भी महिलाओं का अभी तक मैया समान योजना का पैसा नहीं मिला है उनके मन में एक सवाल है कि क्या अभी तक मेरा भौतिक सत्यापन नहीं हुआ है और नहीं हुआ है तो कब तक होगा तो इस पर भी अधिकारियों का कहना है कि जब आपका भौतिक सत्यापन हो जाएगा तब आपको पैसा मिल जाएगा और यह भौतिक सत्यापन लगातार हो ही रहा है आपका नंबर जब आएगा आपको पैसा मिल जाएगा और बताया जा रहा है कि 10 अप्रैल के अंदर हर एक जान का भौतिक सत्यापन हो जाएगा और जब अप्रैल माह का किस्त रिलीज किया जाएगा उसे दौरान रुके हुए महिलाओं का पैसा भी एक साथ हस्तांतरित किए जाएंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें 👉 https://dailykhabarwale.com/mukhymantri-maiya-samman-yojana/

क्या अभी भी हो रहा है मैया योजना में आवेदन

अगर आप अभी तक मैयत सम्मान योजना में आवेदन नहीं किए हैं तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आप अभी भी मैया से सम्मान योजना में आवेदन कर सकते हैं क्योंकि आवेदन का पोर्टल अभी भी खुला है अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आप इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर दें क्योंकि कभी भी बंद हो सकता है अभी भी खुला है आप जब चाहे इस पर आवेदन कर सकते हो आप प्रज्ञा केंद्र से आवेदन कर सकते हो या फिर ब्लॉक में जाकर खुद से आवेदन कर सकते हो ऑफलाइन भी हो रहा है ऑनलाइन भी हो रहा है ऑफलाइन के लिए आपको ब्लॉक जाना होगा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रज्ञा केंद्र जाना होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों आज की इस लेख में आप सभी को मैयत सम्मान योजना से जुड़े हर एक जानकारी आप सभी के समक्ष में रखा हूं अगर आप सभी को यह जानकारी अच्छा लगा होगा तो इस आर्टिकल को अब ज्यादा से ज्यादा अपने सगे संबंधियों के साथ भेज दीजिएगा और आगे भी इस प्रकार के हर एक सरकारी योजना से जुड़े अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं।


राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस विडिओ को देखें 👇👇

Leave a Comment