Maiya Samman 9th Installment – झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी द्वारा चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना, जो हर महीना ₹2500 दिया जाता है क्या वह पैसा मैया और बहनों को रामनवमी के शुभ अवसर पर मिलेगा? आज के इस लेख में हर एक जानकारी को आप सभी को बताने वाला हूं इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा। झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी हमेशा कोई ना कोई पर्व पर ही किस्त को छोड़ा है इस चीज को देखते हुए झारखंड की महिलाएं यह आशा कर रही है कि रामनवमी के शुभ अवसर पर भी उनका अप्रैल माह की पैसा जरूर मिलेगा। तो इस चीज को देखना है कि क्या रामनवमी के शुभ अवसर पर हेमंत सोरेन जी द्वारा पैसा हस्तांतरित किया जाता है या फिर नहीं।
Maiya Yojana 9th Installment में कितना पैसा मिलेगा?
Maiya Yojana 9th Installment – झारखंड की महिलाओं को अभी तक आठ किस्त मिल चुका है, लेकिन पिछला तीन किस्त 18 लाख से अधिक महिलाओं का रुका हुआ है, तो उन लोगों का यह कहना है कि क्या रामनवमी के शुभ अवसर पर यह तीनों किस्त मिलकर अप्रैल माह के जो किस्त है उसके साथ पैसा मिलेगा या फिर सिर्फ अप्रैल माह का पैसा मिलेगा? और जिन लोगों का अभी तक आठ किस्त मिल चुका है उन महिलाओं को नौवीं किस्त का इंतजार है अब देखना यह है कि पिछला सारा किस्त मिलकर एक साथ छोड़ा जाता है या फिर सिर्फ और सिर्फ नौवीं किस्त छोड़ा जाता है।
उच्च अधिकारियों का क्या कहना है
मैया समान योजना से जुड़े उच्च अधिकारियों का कहना है कि पिछला तीन किस्त भी जोड़कर अप्रैल माह के किस्त के साथ दिया जाएगा उन महिलाओं को जो महिलाएं इस योजना के तहत भौतिक सत्यापन में योग्य महिला पाई गई है तो इससे यह पता चलता है कि जिन भी महिलाओं का पिछला तीन किस्त का पैसा रुका हुआ है वह अप्रैल माह में एक साथ मिलेगा चाहे वह रामनवमी के शुभ अवसर पर पैसा हस्तांतरित करें या फिर 15 अप्रैल को करें लेकिन एक साथ यह पैसा आप सभी महिलाएं को मिलेगा जिनके पिछला तीन किस्त का पैसा रुका हुआ है। और जिन लोगों को अभी तक आठ किस्त का पैसा मिल चुका है उन लोगों को सिर्फ और सिर्फ नवमी किस्त का पैसा मिलेगा मतलब की ₹2500 मिलेगा।
9th Installment आने से पहले क्या करें?
मईया सम्मान योजना 9th किस्त आने से पहले क्या करना होगा? देखिए अगर आपको अभी तक आठ किस्त का पैसा मिल चुका है तो आप सभी को निश्चित तौर पर नौवीं किस्त में कोई कष्ट नहीं होगा लेकिन पिछला तीन किस्त से पैसा रुका हुआ है तो कुछ ना कुछ आपके आवेदन में गड़बड़ है या फिर आपका डीबीटी ऑन नहीं है या फिर आपका केवाईसी नहीं है तो आप सबसे पहले जब तक यह नौवीं किस्त नहीं आता तब तक आप केवाईसी करवा कर रख सकते हैं डीबीटी ऑन करवा कर रख सकते हैं या भौतिक सत्यापन अगर आपका नहीं हुआ है तो ब्लॉक में जाकर आप भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं यह सब चीज हो जाने के बाद आपका पैसा कहीं भी नहीं रुकेगा निश्चित तौर पर आपको यह पैसा मिलेगा।
10000 किन महिलाओं को एक साथ मिलेगा
मईया सम्मान योजना के तहत पिछला तीन किस्त जिन महिलाओं को नहीं मिला है अगर सरकार पिछला तीन किस्त एक साथ दे देती है तो जो भी महिला मईया सम्मान योजना के तहत योग्य महिला पाई गई होगी और उनका पिछला तीन किस्त रुका हुआ होगा तो उन महिलाओं को एक साथ जब भी यह पैसा छोड़ जाएगा अप्रैल माह का उस समय यह पैसा उन महिलाओं को मिल जाएगा मतलब की ₹10000 एक साथ उन महिलाओं को ही मिलेगा।
डीबीटी कहां जाकर ऑन करें।
अगर आप सभी का आठ किस्त आ चुका है तो भी आप सभी को एक बार बैंक में जाकर यह पता कर लेना है कि मेरा डीबीटी सक्रिय है या फिर नहीं क्योंकि पिछला जो किस्त आ रहा था वह आधार कार्ड के जरिए भी आ रहा था और अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड के जरिय या रहा था। लेकिन अप्रैल माह से जो पैसा मिलेगा वह सिर्फ उन महिलाओं को मिलेगा जिन का डीबीटी वन होगा तो आप सभी को एक बार तो यह पता कर लेना ही चाहिए कि मेरा डीबीटी वन है या फिर नहीं तो आप सभी को इस चीज को चेक करने के लिए अपने बैंक में जाना होगा और पता करना होगा कि मेरा डीबीटी वन है या फिर नहीं अगर नहीं होगा तो कर लीजिएगा 24 घंटे के अंदर आप सभी का डीबीटी ऑन हो जाएगा।
इसे भी जरूर पढ़ें 👉👉 https://dailykhabarwale.com/pardhanmantri-pashupalan-yojana/
भौतिक सत्यापन करवाने के लिए कहां जाएं?
जिन भी महिलाओं को पिछला तीन किस्त नहीं मिला है उनका एक प्रमुख समस्या है कि उनका भौतिक सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है तो वह इस चीज को जल्दी करने के लिए खुद से भौतिक सत्यापन करवा सकती है इस चीज को करने के लिए आपको ब्लॉक जाना होगा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी होंगे तो और अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो आप सभी को वीडियो ऑफिस जाना होगा और वहां पर जाकर आप सभी को भौतिक सत्यापन करवा लेना है इस प्रकार से आपका भौतिक सत्यापन जल्दी हो जाएगा और जब नौवीं किस्त मिलेगा तब आप सभी को पिछला तीन किस्त के साथ अप्रैल माह का भी किस्त मिल जाएगा।
निष्कर्ष
तो साथियों आज की इस लेख में मईया सम्मान योजना से जुड़े हर एक जानकारी अब सभी को मैं बताया हूं। अगर यह जानकारी आप सभी को अच्छा लगा हो तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा अपने सगे संबंधियों को जरूर भेज दीजिएगा और आने वाले हर एक जानकारी को पाना चाहते हैं तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर अवश्य जुड़ जाएंगे।
राधे राधे