Maiya Samman Yojana Update – झारखंड के महत्वाकांक्षी योजना मैया समान योजना को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है वह अपडेट किया है कि झारखंड सरकार मैया सम्मान योजना का पैसा आवंटन करने का आदेश जारी कर दिया गया है जिन लोगों को अभी तक पिछला तीन किस्त का पैसा नहीं मिला था उनको अब मिलने जा रहा है आज के इस लेख में इस अपडेट के बारे में अच्छे से जानेंगे इसलिए को आप लोग जरूर पूरा पढ़िएगा झारखंड सरकार क्या बोले हैं रांची के डीसी कि इस चीज को लेकर अपना बयान जारी किए हुए हैं तो इस अपडेट में क्या बदलाव है क्या जानकारी है सब कुछ आपको देखने को मिलेगा तो चलिए इस लिंक को शुरू करता है।
सरकार का क्या है कहना मईया योजना पर
झारखंड सरकार का कहना है कि झारखंड की सभी महिलाएं मेरे लिए एक सम्मान है यह पैसा उनके सम्मान के लिए है उसे सभी को यह पैसा जरूर मिलेगा इन लोगों को अभी तक पैसा नहीं मिला है उन लोगों को भी पैसा मिलेगा बस शर्तें यह है कि वह महिला इस योजना के तहत योग्य महिला होनी चाहिए जिन भी लाभुकों को पैसा मिला है वह भौतिक सत्यापन में योग्य महिला पाई गई है झारखंड सरकार का यह भी कहना था कि 18 लाख से अधिक महिलाओं का भी भौतिक सत्यापन तेजी से हो रही है जितना जल्दी भौतिक सत्यापन हो जाता है उतना जल्दी आपके पासबुक में या पैसा पहुंच जाता है मार्च तक यह समस्या था भौतिक सत्यापन का लेकिन अप्रैल महीने से या समस्या दूर हो गई है और अब जो भी इस योजना के तहत योग्य महिला है उनको आप लगातार हर महीने ₹2500 करके मिलता रहेगा।
रांची डीसी क्या बोले मईया सम्मान योजना को लेकर
रांची डीसी का कहना है कि लगातार मईया योजना का भौतिक सत्यापन हो रहा है और लाभुकों को उनका पैसा मिल रहा है मार्च से पहले जिन लोगों का आधार लिंक नहीं था उन लोगों को भी पैसा मिला है लेकिनअप्रैल माह से सिर्फ उन्हीं लाभुकों को पैसा मिलेगा जिनका आधार पासबुक से लिंक होगा। तो आप अपना आधार कार्ड पासबुक से लिंक करवा लें। Ranchi DC और भी आंकड़े को आदर्श है अपने X में कि कितने लोगों को पैसा मिला है कितने लोगों को किस कारण से पैसा नहीं मिला है तो अगर आप यह आंकड़ा देखना चाहते हैं तो हम रांची डीसी का X का ऑफिशियल लिंक आप सभी को दे रहा हूं यहां पर क्लिक करके आप आंकड़े को देख सकते हैं और रांची के डीसी में क्या बोले हैं और अच्छे से जान सकते हैं लिंक यह रहा 👉 https://x.com/DC_Ranchi/status/1908549071767560610?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1908549071767560610%7Ctwgr%5E1feb38bb145685576211ceb797e6e3adc5949f0c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Furl%3Dhttps%3A%2F%2Ftwitter.com%2FDC_Ranchi%2Fstatus%2F1908549071767560610
Maiya Samman Yojana 9th Installment Date
झारखंड के महिलाओं को अब मैया सम्मान योजना का 9th किस्त का इंतजार है क्योंकि मैया समान योजना का अभी तक इन महिलाओं को 8 किस्त प्राप्त हो चुकी है अब इनको अप्रैल माह का किस्त बेसब्री से इंतजार है। लेकिन 18 लाख से अधिक महिलाओं और भी बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इनको पिछला तीन किस्त भी नहीं मिला है तो इनको यह आशा है कि अप्रैल माह का जब किस मिलेगा उसे समय पिछला 3 किस्त का भी पैसा एक साथ मिल जाएगा अब सवाल यह उठता है कि आखिर अप्रैल माह का किस्त कब मिलेगा तो आप सभी को मैं बता दूं अप्रैल माह का किस्त 15 अप्रैल को दिया जाएगा यह डेट ऑफिशल वेबसाइट पर डाला गया है मैया समान योजना की अगर आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह डेट जानना चाहते हैं तो आप इनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। https://mmmsy.jharkhand.gov.in/
क्या अभी भी हो रहा है मैया समान योजना में आवेदन
जी हां दोस्तों अगर आप माया समान योजना में अभी तक आवेदन नहीं किए हैं तो आप सभी के लिए सुनहरा मौका है आप अभी भी मजा समान योजना के लाभ लेने के लिए इसमें आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने के लिए आपको प्रज्ञा केंद्र जाना होगा या फिर आप सीधे ब्लॉक से भी आवेदन कर सकते हैं। आप जितना जल्दी आवेदन कर दोगे उतना ही अच्छा रहेगा क्योंकि अभी पोर्टल खुला हुआ है कब बंद हो जाएगा इसकी कोई गारंटी नहीं है।
मैया योजना में आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- PAN Card (अगर होगा तो)
- मैया योजना का ऑफिशियल फॉर्म
- एक स्व घोषणा पत्र
- आधार से जुड़ा पासबुक (पासबुक सिंगल होना चाहिए ना की जॉइंट)
- मोबाइल नंबर जो आधार से जुदा हो और पासबुक से जुदा हो
यह चीज ले जाकर आप तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं मैया समान योजना में और मैया सम्मान योजना का लाभ ले सकते हैं प्रति महीना ₹2500, तो जल्दी करें और आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
👉 इसे भी जरूर पढ़ें 👉 https://dailykhabarwale.com/lic-bima-sakhi-yojana/
मईया योजना का 2500 मिलेगा या 10000 रुपया
बहुत सारे महिलाओं का यह पूछना है की क्या मुझे 2500 मिलेगा या फिर ₹10000 मिलेगा तो मैं बता दूं अगर आपको पिछला तीन किस्त का पैसा नहीं मिला है और आपका भौतिक सत्यापन हो गया है और अभी तक आपको पैसा नहीं मिला है तो आपको निश्चित तौर पर ₹10000 अप्रैल माह में मिलेगा लेकिन आपको इस योजना के तहत योग्य महिला होनी चाहिए और 2500 उन महिलाओं को मिलेगा जिनको पिछला तीन किस्त का पैसा 7500 मिल चुका है इन महिलाओं को सिर्फ और सिर्फ अप्रैल माह का ₹2500 दिया जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हम लोग जाने की मैया से मन योजना में क्या अपडेट आया है और अप्रैल माह का किस्त कब मिलेगा क्या अभी भी आवेदन हो रहा है आवेदन करने के लिए कौन-कौन सा दस्तावेज चाहिए किन को 2500 मिलेगा और किन महिलाओं को ₹10000 मिलेगा अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर अवश्य जुड़ जाए ताकि आपको आने वाले हर एक अपडेट सबसे पहले मिले धन्यवाद।
राधे राधे
अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखें 👇👇