Maiya Samman Yojana News – 20 लाख महिलाओं को मिलेगा 10000

Maiya Samman Yojana News – झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना को लेकर एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। 20 लाख लाभार्थियों को बहुत ही जल्द मैया योजना का पैसा मिलने वाला है। इस लेख के माध्यम से आप सभी को मैया योजना के 20 लाख लाभार्थियों को पैसा कब मिलेगा ये बताने वाली हूं। इसीलिए इस लेख को पूरा पढ़ें। मैया योजना का 7500 38 लाख लाभार्थियों को मिल चुका है।

सम्मान योजना के 20 लाख लाभुकों को इस दिन मिलेंगे 7500

जिन महिलाओं को मैया सम्मान योजना का 7500 अभी तक नही मिला है वैसे लाभार्थी चिंतित हो रहे हैं कि उनका मैया योजना का पैसा कब मिलेगा। तो दोस्तों मैया योजना का पैसा लाभार्थियों को रामनवमी से पहले दी जाने की संभावना जताई जा रही है। 20 लाख लाभार्थियों को रामनवमी से पहले मैया योजना का पैसा मिल जाएगा।

मैया योजना के लिए कुल आवंटित राशि

झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना के लिए कुल 13 हजार 363 करोड़ 35 लाख आवंटित किया जा चुका है। यह राशि केवल 7वाँ, 8वाँ और 9वाँ किस्त के लिए दिया गया है। झारखंड के महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए झारखंड सरकार के द्वारा प्रति महीने मैया सम्मान योजना के तहत राज्य की महिलाओं को ₹2500 दिया जाता है।

Maiya Yojana 9th Kist Installment Date

मैया योजना मैया योजना का अभी तक लाभार्थियों को 8वाँ किस्त मिल चुका है और जिन आवेदकों को मैया योजना का आठवां किस्त का लाभ मिल चुका है। वैसे लाभार्थी अब 9वाँ किस्त का इंतजार कर रहे हैं। तो मैं आप सभी को बता दूं दोस्तों कि 9वां किस्त की जो राशि ₹2500 है। वो 30 अप्रैल तक मिलने की संभावना जताई जा रही है।

मैया योजना का ₹10000 किन लाभार्थियों को मिलेगा

मैया सम्मान योजना का 7500 जिन लोगों को अभी तक नहीं मिला है। वैसे लाभुकों को मैया योजना का ₹10000 एक साथ मिलने वाला है और यह जो ₹10000 राशि मिलने वाला है वह छठा, सातवां, आठवां और नौवां यह चारों किस्त जोड़ करके रामनवमी तक लाभुकों को ₹10000 मिल जाएंगे। 10000 का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को कुछ जरूरी बातें का ध्यान रखना आवश्यक है। उसमें से पहले बात है, अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक करना, दूसरा है डीबीटी को ऑन रखना, तीसरा है राशन कार्ड का ई केवाईसी करना। इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा आवेदकों को तभी मैया योजना का ₹10000 रामनवमी से पहले मिल जाएगी। अगर यह जो तीनों काम मैंने आपलोगों को बताया अगर आप यह काम नहीं करते हो तो आपको मैया योजना का ₹10000 नहीं मिलेगा। 20 लाख लाभुकों की हो गई बल्ले बल्ले अब रामनवमी से पहले इन लोगों को मिल जाएगा ₹10000 मैया सम्मान योजनाका।

मैया योजना का सारा दस्तावेज सही है फिर क्यों नहीं मिल रहा है पैसा

झारखंड राज्य के लाभार्थियों के मन में कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं। उसमें से पहले सवाल है, कि हमारा सारा डॉक्यूमेंट सही है फिर भी मैया योजना का पैसा क्यों नहीं आ रहा है ? हमने सारा काम करवा लिया है फिर भी पैसा क्यों नहीं आ रहा है ? तो मैं आप सभी को यही क्यों का जवाब देने वाली हूं ? मैया सम्मान योजना के अंतर्गत आपका सारा दस्तावेज सही है। आपने डीबीटी ऑन, आधार कार्ड लिंक, राशन कार्ड का केवाईसी, सब चीज करवा लिया है। फिर भी मैया योजना का पैसा नहीं आने का सबसे बड़ा कारण है कि इसमें सत्यापन चल रहा है। जैसे-जैसे सरकार के द्वारा सत्यापन पूरा होगा वैसे मैया योजना का पैसा आप सभी के खाते में घुस जाएगा और सरकार के द्वारा जो सत्यापन का अंतिम दिन बताया गया है। वह 4 अप्रैल तक बताया गया है। यानी कि दोस्तों मैया योजना का पैसा आप सभी के खाते में ₹10000 आ जाएंगे रामनवमी तक। यदि आपका सारा दस्तावेज सही है तो अवश्यक ही आपके खाते में पैसा आएगा।

आप इसे भी पढ़ें 👉👉 https://dailykhabarwale.com/maiya-yojana-9th-installment/

मैया सम्मान योजना में बहुत ही बड़ा बदलाव किया गया है

मैया सम्मान योजना में जो बदलाव किया गया है वह है कि जिन आवेदकों के पास दो खाते होंगे। यानी कि एक से अधिक अकाउंट होंगे एक व्यक्ति का, तो उन्हें अप्रैल महीने से यानी कि दोस्तों मैया योजना का नौवां किस्त उन लाभुकों को नहीं मिलेगा। हेमंत सोरेन ने कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को प्रस्तुत करते हुए कहा। कि जिन आवेदकों के पास एक से अधिक खाते हैं उन्हें मैया योजना का 9वाँ किस्त का पैसा नहीं मिलेगा और जिन आवेदकों ने अपने आधार कार्ड का केवाईसी नहीं करवाया है। उन्हें अंतिम मौका 31 मार्च तक दिया जा रहा है 31 मार्च से पहले जो आवेदक अपने खाते को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाते हैं। उन्हें मैया योजना का नौवां किस्त का लाभ नहीं मिलेगा और इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने कहा कि मैया योजना का अगर आप लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास एकल खाता रहना अनिवार्य है। यदि आपके पास दो खाता है, तो आप एक खाता को बंद करवा दें और केवल एक खाता रखें और एक जो खाता आपके पास रहेगा वह भी आधार कार्ड लिंक रहना चाहिए खाते से। तभी मैया योजना का लगातार किस्त आपके खाते में घुसेगा अन्यथा नहीं घुसेगा।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से मैया योजना का संपूर्ण जानकारी मैंने आप सभी को बता दिया है। इसके साथ ही मैया योजना में आए दिन नए-नए बदलाव किए जाते हैं। जो बदलाव होता है कि इसमें आधार कार्ड लिंक रहना चाहिए या फिर आवेदकों के पास एकल खाता होना चाहिए। इस तरह से इस योजना में आए दिन नए-नए बदलाव होते रहते हैं। तो बदलाव को जानने के लिए दिए हुए व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर जुड़ जाएं। ताकि जो भी खबर आता है इस योजना के अंतर्गत वो सबसे पहले आप सभी तक पहुंच सके। तो इसीलिए व्हाट्सएप्प और टेलीग्राम चैनल पर जुड़ना ना भूले।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस Video को देखें 👇👇

Leave a Comment