Maiya Samman Yojana News – बहुत बड़ी बुरी खबर

Maiya Samman Yojana News – मईया सम्मान योजना को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है कि जिन महिलाओं का एक बैंक के अलावा दूसरे बैंक में भी खाता होगा मतलब की उस महिला के पास दो खाता होगा तो उनको मुख्यमंत्री मैया समान योजना का लाभ अब अप्रैल माह से नहीं मिलेगा।

आज के इस लेख के माध्यम से मुख्यमंत्री मैया समान योजना से जुड़े हर एक अपडेट को जानेंगे हर एक बुरी खबर से लेकर अच्छी खबर तक, आप सभी को बताने का इस लेख में कोशिश करूंगा।

मईया समान योजना पर कैबिनेट का फैसला

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना को लेकर कैबिनेट के बैठक में महत्वपूर्ण फैसले लिये गए। इनमें एक महत्वपूर्ण फैसला यह था कि जिन महिलाओं का अभी तक आधार कार्ड खाता से नहीं जुड़ा है उन लोगों को मार्च तक पैसा दिया गया लेकिन अब यह पैसा अप्रैल माह से नहीं दिया जाएगा सिर्फ उन महिलाओं को ही इस योजना के तहत लाभ मिलेगा जिनके खाता आधार से लिंक होगा अन्यथा उनको इस योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा। और एक महत्वपूर्ण फैसला यह भी लिया गया कि जिन लाभों का दो खाता होगा उनको भी इस योजना के तहत लाभ नहीं दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपका दो बैंक में पासबुक है आने की एक मान लीजिए कि पंजाब नेशनल बैंक में है और दूसरा बैंक आफ इंडिया में है तो भी आप इस योजना से वंचित हो जाएंगे अप्रैल माह से, यह जो फैसला लिया गया वह कैबिनेट बैठक में लिया गया इससे पहले या फैसला नहीं लिया गया था। और इस पर मंजूरी भी मिल चुका है।

मईया योजना के 20 लाख महिलाओं को मिलेंगे 7500

20 लाख से अधिक महिलाओं को जो 7500 मिलेगा उनका दो खाता है या नहीं, नहीं देखा जाएगा उनको मार्च तक बिना आधार कार्ड लिंक रहे भी यह पैसा जो है वह उनके अकाउंट में मिल जाएगा अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड के जरिए। लेकिन मार्च के बाद अप्रैल माह से यह चीज नहीं होगा आणि आपका सिंगल अकाउंट होना चाहिए और आधार से भी लिंक होना चाहिए यह जो फैसला लिया गया वह अप्रैल माह से लागू होगा मार्च तक सभी को पैसा मिल जाएगा जिन लोगों का अभी तक होल्ड में रखा गया था।

अभी तक कितने लाभुकों को मिला है मैया समान योजना का सभी किस्त

मैया सम्मान योजना के कुल लाभुक 56 लाख से भी अधिक हो चुके हैं पंजीकृत। लेकिन अभी तक अगर बात करें सभी किस्त कितने महिलाओं को मिला है तो लगभग 38 लाख महिलाओं को सभी किस्त का लाभ मिल चुका है मतलब की आठ किस्त का लाभ इन महिलाओं को मिल चुका है अभी तक। और 18 लाख से अधिक महिलाओं का भौतिक सत्यापन न होने के कारण और योग्य महिलाओं का चयन करने के कारण इन लोगों का होल्ड पर अभी तक रखा गया था और जितने महिलाओं का सत्यापन हो रहा है उन लोगों का पैसा लगातार जाना भी जारी है।

मईया योजना का अप्रैल माह से किसे मिलेगा पैसा

अगर बात करें दोस्तों मैया सम्मान योजना का पैसा अप्रैल माह से किन लबों को मिलेगा तो बता दूं कि जिनके आधार कार्ड बैंक पासबुक से लिंक होगा और उनके पास एक ही अकाउंट होना चाहिए मतलब की एक बैंक में ही पासबुक होना चाहिए अगर आपका दो बैंक में अलग-अलग पासबुक है यानी कि आपके पास दो पासबुक है तो आपको इस योजना का लाभ अब अप्रैल माह से नहीं मिलेगा।

मैया योजना का 7500 नहीं मिला है क्या करें

अगर आपके मन में भी यह प्रश्न है कि मैया समान योजना का 7500 सभी का आ गया और मेरा नहीं आया है और कब आ सकता है तो आप सभी को मैं बता दूं यह जो पैसा है अगर आप भी इस योजना के तहत योग्य लागू होंगे तो आपको इस योजना के तहत यह पैसा निश्चित तौर पर आपको मिलेगा यह पैसा जब आपका भौतिक सत्यापन हो जाएगा उसी दिन इस पैसा को छोड़ दिया जाएगा अन्यथा यह जो पैसा है जब नवमी किस्त छोड़ा जाएगा उसे समय आपको सब किस्त एक साथ मतलब 10000 आपको एक साथ मिल जाएगा लेकिन यह पैसा निश्चित तौर पर आपको मिलेगा।

क्या अभी भी मैया समान योजना में आवेदन हो रहा है?

अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री माया समान योजना में क्या अभी भी हम आवेदन कर सकते हैं तो जी हां दोस्तों आप अभी भी इस योजना का लाभ लेने के लिए आप निश्चित तौर पर आवेदन कर सकते हैं आप ऑफलाइन व ऑनलाइन भी इसका आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको ब्लॉक जाना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके नजदीकी अपने प्रज्ञा केंद्र पर जाना होगा लेकिन एक बात ध्यान में रखिएगा कि वह जो फिल्म करेगा आपका फॉर्म भरने के लिए वह ध्यान पूर्वक आप भरवाएगा देखते हुए की कुछ गलत तो नहीं भरा गया।

Maiya Samman Yojana Official Website – https://mmmsy.jharkhand.gov.in/

इसे भी जरूर पढ़ें 👉🖇️ – https://dailykhabarwale.com/pension-yojana-2025-latttest-update/

निष्कर्ष

तो आज के इस लेख में आप लोग जाने की कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना पर कितना यह हम फैसला लिया गया किन लोगों को अप्रैल माह से पैसा मिलेगा और किन लोगों को नहीं मिलेगा और आप अभी भी आवेदन कर सकते हैं या नहीं इत्यादि। आगे भी इस प्रकार के अपडेट को जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम और व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ सकते है। ताकि आप हर एक अपडेट को सबसे पहले जान सके तो जुड़ना ना भूलिएगा।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस Video को देखें। 👇👇

Leave a Comment