Maiya Samman Yojana : मईया योजना का पैसा ना मिलने पर महिलाएं लोग काफी ज्यादा चिंतित हैं। जिसका फायदा साइबर अपराधियों ने उठाया और महिलाओं को अपने झांसे में फंसा लिया। इस वजह से महिलाएं साइबर ठगी का शिकार हो रही है। किस प्रकार से साइबर ठगी का शिकार हो रही है महिलाएं ? यह जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़िएगा।
मैया योजना को लेकर एक बहुत ही बड़ा खबर सामने आ रही है। मैया योजना का पैसा लाभुकों को कई महीनो से नहीं मिला है। तो उस पर अब साइबर ठगी वालों ने भी दस्तक दे दिया है। दरअसल यह बात है झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड का है । जिन महिलाओं का मैया योजना का 7500 नहीं मिला है ऐसे लोग आए दिन ब्लॉक का चक्कर लगाकर परेशान हो चुके हैं। महिलाएं रोज नई उम्मीद के साथ ब्लॉक जाती है। कि हमारा जो यह समस्या है उसका आज समाधान आज हो जाएगा लेकिन उनका समस्या का समाधान नहीं होता है, तो ऐसे में महिलाएं परेशान हो जाती है। इसी बीच एक महिला को एक कॉल आता है और उसे कहा जाता है कि आपके खाते में मैया योजना का पैसा 7500 पहुंच गया है। आपके फोन में एक ओटीपी गया होगा आप हमें हो ओटीपी बता दीजिए। 7500 का मैसेज देखकर महिला खुश हो गई उसे लगा कि मैया योजना का पैसा आ गया है, और ऐसे में जो साइबर ठग के द्वारा जो ओटीपी मांगा जाता है महिला को वह दे देती है और जैसे ही वह अपना ओटीपी बता देती है वैसे ही महिला के खाते से फौरन ₹10000 जो महिला के खाते में उसका जमा पूंजी था वह कट जाता है।

साइबर ठगो से सावधान रहें
मैया योजना में आए दिन लगातार कई महिलाएं साइबर अपराधियों से ठगी जा रही हैं। तो ऐसे किसी भी प्रकार का अगर आपके फोन में कोई कॉल आता है या फिर आपको कोई ओटीपी पूछता है कि मैया योजना का पैसा आ जाएगा आप हमें ओटीपी बता दीजिए। तो ऐसे अगर कोई आपको लालच दिया जाता है तो आप सतर्क रहें, क्योंकि सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ओटीपी नहीं पूछा जाता है।
OTP कहां देना है
आपको बताते हैं कि आपको कहां ओटीपी देना है और कहां ओटीपी नहीं देना है। अगर आपके खाते में मैया योजना का छठा, सातवां और आठवां किस्त का पैसा 7500 नहीं आया है, और आप ब्लॉक का चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी है। तो मैं आपको बता दूं इसके लिए आपको आपके आधार कार्ड को आपके अकाउंट से लिंक करना है, और उसके साथ ही आपको डीबीटी ऑन करना है। तभी आपके खाते में मैया योजना का पैसा आएगा। अगर आप बैंक में या फिर प्रज्ञा केंद्र में डीबीटी ऑन करवाते हैं तो आपके फोन में एक ओटीपी आएगा तो आप वह ओटीपी को बता सकते हैं। क्योंकि वह जो ओटीपी आएगा वह डीबीटी ऑन करने के लिए रहेगा तो आप वहां से दे सकते हैं।
अगर आपके फोन में कोई कॉल करें और कहे कि मैं आपका डीबीटी ऑन कर दूंगा या फिर आपके खाते में 7500 तुरंत चल जाएगा आपका फोन में जो ओटीपी जाएगा या फिर जो मैसेज जाएगा उसे लिंक पर क्लिक कीजिए तो ऐसे लोग साइबर अपराधी हो सकते हैं तो कृपया करके इन लोगों से सतर्क रहें और सावधान रहें।
मैया योजना का 7500 कब मिलेगा
मैया योजना का पैसा लगातार लागू को के खाते में प्रतिदिन घुस रहा है जिन लोगों का जो गलती था। मैया योजना में अगर वे लोग उस चीज को सुधार करवा ले रहे हैं तो वैसे लोगों के खाते में मैया योजना का 7500 घुस जा रहा है, और ऐसे बहुत सारे लाभुक हैं जिन लोगों का सारा चीज सही है फिर भी उनके खाते में पैसा नहीं आया है। तो दोस्तों मैया योजना का जो पैसा है वह आप सभी के खाते में घुस जाएगा। उसके लिए आपको थोड़ा धैर्य धारण करना पड़ेगा, क्योंकि मैया योजना का जो पैसा है वह धीरे-धीरे करके लाभुकों के खाते में भेजा जा रहा है। मैया योजना का जो पैसा है। वह झारखंड में कुल 40 लाख लाभुकों को मिल चुका है। इसमें से लड़की से लेकर महिला सभी लोगों को पैसा मिला है जिनका उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच में है। ऐसे सभी लोगों के खाते में पैसा घुस रहा है और जिनके सभी दस्तावेज सही था सब चीज सही था सबके खाते में पैसा घुसा है।
18 लाख महिला का पैसा ना आने का सबसे बड़ा कारण
दरअसल मैया सम्मान योजना के जितने भी लाभुकों का पैसा नहीं आया है वह लाभुको ने किया है बहुत ही बड़ा गलती। इसी वजह से उन लाभुकों को नहीं मिला 7500। जिन आवेदकों ने मैया सम्मान योजना के अंतर्गत अपने आधार कार्ड को अपने खाते से लिंक कर नहीं करवाया था, डीबीटी को ऑन नहीं किया था और राशन कार्ड का केवाईसी नहीं किया था। ऐसे लोगों को मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिला।
Maiya Samman Yojana Official Link – https://mmmsy.jharkhand.gov.in/
मैया योजना का रिजेक्ट लिस्ट हुआ जारी
मैया योजना का रिजेक्ट लिस्ट जारी हो चुका है जिन आवेदकों का मैया योजना के अंतर्गत पैसा नहीं आया है। वैसे लोग रिजेक्ट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, अगर रिजेक्ट लिस्ट में आपका नाम होगा। तो आपने कहां पर क्या गलती किया था। वह आप देख सकते हैं की किस वजह से आपका नाम काटा है, और आप ब्लॉक जाकर सुधार करवा सकते हैं और पुनः मैया योजना का आप लाभ ले सकते हैं अगर आप एक योग्य लाभुक होंगे तभी आप रिजेक्ट लिस्ट को दोबारा सुधार करवा सकते हैं अन्यथा नहीं सुधार करवा सकते हैं।
रिजेक्ट लिस्ट में नाम नहीं है और मैया योजना का पैसा नहीं आया है तो क्या करें
मैया योजना का रिजेक्ट लिस्ट में आपका नाम नहीं आया है और मैया योजना का 7500 भी नहीं मिला है, और आपका सारा दस्तावेज सही है डीबीटी वगैरह सारा चीज ऑन है। फिर भी आपका मैया योजना का 7500 नहीं आ रहा है। तो आप धैर्य बनाकर रखें कुछ दिनों के अंदर मैया योजना का पैसा आपके खाते में घुसजाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख के माध्यम से मैने आप सभी को बताया है कि मैया सम्मान योजना में कैसे साइबर अपराधियों से बचाना है। कैसे मैया योजना का ओटीपी बताना। पैसा कब आएगा ? मैया योजना से संबंधित मैंने सारा जानकारी आप सभी को बता दिया। आशा करती हूं आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा।