Maiya Samman Yojana 9th&10 Installment: जानिए पूरी जानकारी और संभावित दिनांक

Maiya Samman Yojana 9th&10 Installment: – झारखंड सरकार द्वारा चलाया जा रहा मैया सम्मान योजना इस योजना के तहत झारखंड के सभी महिलाओं को प्रति महीना ₹2500 दिया जाता है। अभी तक जितने भी महिला माहिया समान योजना के लाभार्थी हैं उन सभी महिलाओं को अभी तक आठ किस्तों का पैसा मिल चुका है। अब इन महिलाओं को अगले महीने का किस्त आने की बेसब्री से इंतजार है अप्रैल महीना बीतने को है लेकिन यह पैसा नहीं आया है ना ही सरकार के द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा किया गया है किया पैसा कब दिया जाएगा। लेकिन हनुमान यह लगाए जा रहा है अधिकारियों के द्वारा की अप्रैल महीने का पैसा और मैं महीने का पैसा एक साथ आएगा और लोगों को 9th or 10th किस्त का पैसा एक साथ ₹5000 मिलेगा।

Maiya Samman Yojana 9th&10 Installment: – किन को कितना मिलेगा

मैया सम्मान योजना का पैसा आने का सभी को तो बेसब्री से इंतजार है ही लेकिन बहुत सारे ऐसे महिलाएं भी हैं जिनका पिछला ही तीन किस्त का पैसा नहीं मिला है उन सबको यह भी इंतजार है कि क्या इस बार जो किस्त मिलेगा इसके साथ पिछला जो तीन किस्त नहीं मिला है वह मिलेगा? या फिर नहीं मिलेगा तो इस पर कुछ अधिकारियों का साफ-साफ कहना था कि जिन महिलाओं का पिछला तीन किस्त का पैसा नहीं मिला है, और अगर वह भौतिक सत्यापन करवा लेती है और भौतिक सत्यापन में वह योग्य महिला पाई जाती है तो उनको निश्चित तौर पर इस बार पिछला तीन किस्त के साथ पैसा दिया जाएगा।

किस्त जारी होने की संभावित तारीख

अप्रैल महीने की किस्त, जो इस योजना की 9वीं किस्त है, इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल महीने का किस्त किसी कारण वश इस महीना में पूरा नहीं हो सका इसीलिए अप्रैल महीने का किस्त और मई महीने का किस्त एक साथ जारी किया जाएगा और इसके आने की संभावित तिथि 7 मई से लेकर 15 मई के बीच हो सकते हैं। और जिन महिलाओं को पिछला तीन किस्त का पैसा अभी तक नहीं मिला है उनको भी इसी तारीख के अंदर यह पैसा एक साथ दे दिया जाएगा। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुआ हैं।

किस्त की राशि किसको कितना मिलेगा

इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र महिला को ₹2500 की राशि हर महीने दी जाती है।

जिन लाभार्थियों को अब तक की पिछली 6वीं, 7वीं और 8वीं किस्तें नहीं मिली हैं, उन्हें अप्रैल माह की 9वीं किस्त के साथ-साथ पिछली तीनों किस्त का पैसा एक साथ दिया जाएगा और जिन महिलाओं को सभी किस्त मिल चुका है उनको सिर्फ दो किस्त का पैसा मिलेगा 1 अप्रैल महीना का और दूसरा मई महीने का पैसा उसको मिलेगा। लेकिन पिछले तीन कि तो उन्हें महिलाओं को मिलेगा जिनके आधार राशन कार्ड पर जुड़ा होगा पासबुक में जुड़ा होगा और भौतिक सत्यापन हो गया होगा सिर्फ इन्हीं लाभार्थियों को यह पैसे मिलेगा।

अंतिम बार लगेगा मैया योजना का शिविर

झारखंड सरकार के द्वारा यह अंतिम बार मौका दिया जा रहा है कि जिन लाभार्थियों का अभी तक आधार अपडेट नहीं हो पाया है या फिर राशन कार्ड में आधार नहीं जुड़ पाया है ऐसे लाभार्थियों के लिए झारखंड सरकार एक बार और मौका दे रही है हर एक पंचायत में मैया योजना का शिविर लगाया जाएगा यह शिविर जो लगाया जा रहा है इसका तिथि 29 अप्रैल को रहेगा यह शिविर 10:00 बजे सुबह से लेकर 3:00 बजे शाम तक चलेगा मात्र एक दिन सिर्फ 29 अप्रैल तक ही यह शिविर रहेगा अगर आपको मैया समान योजना से कुछ भी परेशानी है आपका पैसा नहीं आया है या फिर एक दो किस्त मिलकर पैसा रुक गया है तो आप यहां जाकर उस समस्या को बता सकते हैं और उसका समाधान कर सकते हैं याद रहे यह शिविर अंतिम मौका दिया जा रहा है तो 29 अप्रैल को शिविर में पहुंचकर अपने समस्या का समाधान आवश्यक रूप से करवा लें क्योंकि यह अंतिम मौका है।

शिविर में क्या लेकर जाना है

अगर आप भी मैया सम्मान योजना को लेकर आपके पंचायत में जो शिविर लगा है उसमें आप जाना चाहते हैं तो आपको अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड मुख्य रूप से लेकर जाना है और वह मोबाइल नंबर लेकर जाना है जो आप मैयत सम्मान योजना के आवेदन करते समय दिए थे मुख्य रूप से यही तीन चीज लगता है और पासबुक का जेरोक्स भी आप लेकर जा सकते हैं बस आपको यही तीन से चार डाक्यूमेंट्स लेकर जाना है।

इसे तो जरूर पढ़ना 👉👉 https://dailykhabarwale.com/maiya-samman-yojana-april-kist-2025/

शिविर में जब आप अपना सत्यापन करवा लेते हैं या फिर अपने परेशानियों को बता देते हैं तो वहां पर आपका समाधान होता है और इसके 48 घंटे के बाद ही आपको वह पैसा दे दिया जाता है जो पैसा आपका रुका हुआ है तो आप अवश्य रूप से शिविर में जाएं अपने समस्याओं को बताएं वहां से आपका समस्या दूर हो जाएगा।

निष्कर्ष

साथियों आज की पोस्ट में मैया सम्मान योजना से जुड़े हर एक जानकारी आप सभी को मैं बताया हूं अगर यह जानकारी आप सभी को अच्छा लगा हो तो आप लोग इस पोस्ट को अपने सभी संबंधियों के पास जरूर भेज देना और आगे भी इस प्रकार से मैया समान योजना से जुड़े एक भी जानकारी अगर आपको सबसे पहले जानना हो तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं आपका दिन शुभ हो धन्यवाद।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को देखें 👇👇

Leave a Comment