Maiya Samman Yojana 9th Installment Date

Maiya samman Yojana 9th Installment Date – सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 9वीं किस्त में ₹10000

Maiya Samman Yojana 9th Installment Date Release – मुख्यमंत्री मईया समान योजना झारखंड का यह योजना बहुत ही बड़ा और प्रमुख योजना बन चुका है। इस योजना के तहत सरकार हर एक महिलाओं को महीना ₹2500 दे रहा है जिनका उम्र 18 वर्ष से अधिक है लेकिन अभी तक इस योजना के 18 लाख से अधिक लाभुकों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है । इस योजना में अभी तक 56 लाख महिलाएं पंजीकृत है जिनमें से सरकार जो पिछला तीन किस्त छठा, सातवां और आठवां जो जारी किया था 7500 वो सिर्फ और सिर्फ 38 लाख महिलाओं को ही मिला है। अभी भी इस योजना के तहत 18 लाख से अधिक ऐसी महिलाएं हैं जिनको अभी तक वह तीनों किस्त का पैसा 7500 नही मिला है।

झारखंड सरकार निर्देश – झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए भौतिक सत्यापन और डीबीटी चालू करने का निर्देश दिए गए हैं। अतः जो भी महिलाएं इस निर्देश का पालन करते हैं और अपना भौतिक सत्यापन करवा लेते हैं तो उन लोगों को एक साथ सरकार 6th, 7th और 8th किस्त का पैसा अप्रैल माह में एक साथ 10000 धनराशि एक साथ प्रदान कर देगा। भौतिक सत्यापन के बाद अगर आपका नाम रिजेक्ट लिस्ट में नहीं आया है तो आपको निश्चित तौर पर अप्रैल माह में ₹10000 का धनराशि जरूर मिलेगा। लेकिन आप सब अभी तक डीबीटी ऑन नहीं की है तो तुरंत जाकर अपने बैंक में डीबीटी ऑन करवा ले क्योंकि अप्रैल माह में यह चारों किस्त का पैसा एक साथ आप सभी को मिलने वाला है।

आज की इस ब्लॉग में हमलोग और जानेंगे कि मैया समाज योजना का 9वीं किस्त कब आ सकती है और इसका लाभ प्राप्त करने के लिए महिलाओं को क्या-क्या करना होगा। अगर अभी तक आपको यह पैसे नहीं मिले हैं तो कौन से जरूरी कदम आपको उठाने होंगे महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस ब्लॉक के माध्यम से मिलने वाला है तो आप लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ना आपको हर एक जानकारी अच्छे से मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना

मईया सम्मान योजना झारखंड का एक प्रमुख योजना बन चुका है इस योजना के तहत महिलाओं को सबसे पहले सरकार 1 हजार रुपया करके हर महीना दे रहा था, लेकिन जब सरकार फिर से सत्ता में वापस आया तो इस राशि को बढ़ाकर ₹2500 कर दिया गया और हर महीने हर एक महिलाओं को जो मैया समान योजना के लाभुक हैं और योग्य लाभुक हैं उनको सरकार ₹2500 हर महीना करके दे रहा है।

मईया योजना का अभी तक कितना किस्त मिला है

मुख्यमंत्री मईया समान योजना के तहत अब तक महिलाओं को 8th किस्त प्राप्त हो चुकी है। 9वीं किस्त अब अप्रैल माह में मिलने वाला है लेकिन अभी भी 18 लाख से अधिक महिलाएं ऐसी भी है जो तीन किस्त से वंचित है तो उन महिलाओं का जब भौतिक सत्यापन हो जाएगा या फिर वह खुद से जाकर करवा लेगी भौतिक सत्यापन उनके बाद ही अप्रैल माह में उनका चारों किस्त एक साथ सरकार दे देगी। तो अभी तक आप लोग भौतिक सत्यापन नहीं किए हैं तो सबसे पहले यह सत्यापन करवा लें उसके बाद एक बार अपने बैंक में जाएं और यह देख लें कि आपका डीबीटी चालू है या फिर नहीं।

मुख्यमंत्री मईया योजना का 9वीं किस्त कब मिलेगा

सरकार अपने Official Website पर यह घोषणा कर रखा है कि हर एक महीने के 15 तारीख को यह पैसा सबके अकाउंट में चल जाएगा तो इस हिसाब से अगर हम देखें तो अप्रैल माह के 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच यह पैसा कभी भी जारी कर सकता है।

Also Read This https://dailykhabarwale.com/abuwa-awas-yojana-payment-updates/

मईया समान योजना का पैसा नहीं मिला क्या करें?

अगर आपको भी अभी तक मैया समान योजना का एक भी किस्त नहीं मिला है तो आपको फिर से आवेदन करना होगा तब जाकर आपको इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। अगर आपको मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना का एक भी किस्त मिला है तो आपको पुन आवेदन नहीं करना होगा बल्कि आपको ब्लॉक में जाकर इसको सुधारवाना होगा जब यह सुधर जाएगा तब आपको हर एक माह के 15 तारीख के अंदर हर एक किस्त का पैसा आना शुरू हो जाएगा।उसके बाद आपको अपने बैंक में जाकर डीबीटी ऑन करवाना होगा जब आपका डीबीटी चालू हो जाएगा तो हर एक माह के अंदर जो किस्त मईया समान योजना का आता है वह आपका भी आना शुरू हो जाएगा।

क्या अभी मईया सम्मान योजना का नया आवेदन हो रहा है?

तो दोस्तों आप सभी को मैं बता दूं कि मैया सम्मान योजना का फिर से आवेदन होना शुरू हो चुका है जितने भी महिलाएं अभी तक मईया सम्मान योजना के लाभ से वंचित हैं वह अब फिर से आवेदन करके इस योजना का लाभ ले सकते हैं। तो आप अभी तक इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं तो अब जल्द से जल्द इसमें आवेदन कर दें। ताकि आप भी इस योजना के तहत हर एक महीना ₹2500 ले पाए।

Maiya Samman Yojana Official Linkhttps://mmmsy.jharkhand.gov.in/

निष्कर्ष
अगर हम बात करें कि 9th किस्त मैया सम्मान योजना का कब आएगा तो यह 15 अप्रैल 2025 को आएगा।

अब सवाल यह उठता है कि जिन लोगों को 7500 नहीं मिला था उन लोगों को किस प्रकार से यह पैसा दिया जाएगा तो आप सभी को मैं बता दूं कि जब यह 9th किस्त मिलेगा 15 अप्रैल से पहले उसके दौरान जिन लोगों का अप्रूवल हो गया होगा और डीबीटी ऑन होगा उनका पैसा तीनों किस्त का एक साथ आ जाएगा। और अप्रैल माह का भी पैसा मिलाकर दिया जाएगा। मतलब उनको ₹10000 एक साथ मिलेंगे।

Leave a Comment