Maiya Samman Yojana 9th & 10th installment Update: झारखंड की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना का नौवीं और दसवीं किस्त को लेकर नया अपडेट सामने आ रही है। इस योजना का दसवीं किस्त यानी कि अप्रैल और मई महीने का पैसा सभी लाभार्थियों के खाते में कल से यानी की 10 मई से योजना का पैसा एक साथ ₹5000 भेजे जाएंगे।
मैया सम्मान योजना का शुरुआत झारखंड राज्य सरकार श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा 2024 के अगस्त महीने में की गई थी। तब इस योजना की राशि 1000 था उसके बाद इस योजना का राशि 2025 से ₹1000 से बढ़कर ₹2500 कर दिया गया है।राज्य सरकार का उद्देश्य है कि राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना, महिला सशक्तिकरण के लिए इस योजना का संचालन किया गया है।
Maiya Samman Yojana 9th & 10th किस्त का भुगतान
मैया सम्मान योजना का नौवीं और दसवीं किस्त का भुगतान 10 – 15 में के बीच में राज्य के 50 लाख लाभार्थियों को ₹5,000 दिए जाएंगे। राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का पैसा सभी जिला अधिकारियों के पास भेज दिया गया है। अब जिला अधिकारी 10 मई से सभी लाभार्थियों के खाते में इस योजना का राशि ट्रांसफर करेगी। इस योजना की नौवीं और दसवीं किस्त की राशि सभी लाभार्थियों के खाते में भेजने का पूर्ण तैयारी हो गया है अब बटन दबाकर सभी लाभार्थियों के खाते में इस योजना का एकमुश्त ₹5000 भेजे जाएंगे।
10 मई इन जिलों में सबसे पहले मिलेगा ₹5000
- गिरिडीह
- रांची
- जमशेदपुर
- चतरा
- बोकारो
- पाकुड़
- लोहरदगा
- जामताड़ा
- खूंटी
- देवघर
- धनबाद
- सिमडेगा
10 मई को सबसे पहले इन जिलों में मिलेगा मैया सम्मान योजना का 9वीं और 10वीं किस्त। शेष बचे हुए जिले को दूसरे चरण में इस योजना का राशि दिया जाएगा।
मैया सम्मान योजना का 7500 नहीं मिला तो क्या करें
मैया सम्मान योजना का लगभग 3 लाख महिलाओं को इस योजना का ₹7500 नहीं मिला है। ऐसे लाभार्थी चिंतित है कि आखिर हमें मैया योजना का ₹7500 बकाया किस्त और आने वाला ₹5000 मिलेगा या नहीं। तो मैं आप सभी को बता दूं , सरकार के द्वारा इस योजना के तहत 7 मई तक इसमें सुधार करने का और आधार सीडिंग करने का अंतिम दिन था यदि आपने इस योजना के तहत अपना आधार सीडिंग करवा लिया होगा, डीबीटी अपने खाते का ऑन कर लिया होगा और मैया सम्मान योजना का अपने सत्यापन कर लिया होगा। तो आपको इस योजना का रुका हुआ ₹7500 + ₹5000 यानी कि दोस्तों ₹12500 आपको इस योजना का एक साथ मिल जाएगा।
मईया सम्मान योजना के पात्रता
- आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होना चाहिए।
- यदि किसी महिला लाभार्थी का उम्र 31 मार्च 2025 को 50 वर्ष पूर्ण हो गया है तो उस महिला को मैया सम्मान योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- यदि किसी बेटी का विवाह दूसरे राज्य में हो गया है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका नाम राशन कार्ड में रहना जरूरी है यदि राशन कार्ड में आपका नाम नहीं रहेगा तो इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- इस योजना का लाभ केवल गरीब महिलाओं को दिया जा रहा है यदि कोई महिला नौकरी करती है या बड़ा व्यापार करती है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए महिला लाभार्थी का एकल खाता होना चाहिए और उसमें आधार लिंक होना चाहिए और इसके साथ डीबीटी ऑन रहना चाहिए तभी इस योजना का लाभ लगातार मिलेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें — https://dailykhabarwale.com/jharkhand-mukhyamantri-kanyadan-yojana-2025/
निष्कर्ष
मैया सम्मान योजना का नौवीं और दसवीं किस्त का लाभ बिना रुकावट के 50 लाख लाभार्थी महिला के खाते में एक साथ 10 मई को भेजे जाएंगे। मैया सम्मान योजना से जुड़ी जानकारी यदि आप इसी तरह से प्राप्त करना चाहते हैं तो दिए हुए व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ जाएं।
राधे राधे