Maiya Samman Yojana: कल से 5000 मिलना शुरु

Maiya Samman Yojana: मैया सम्मान योजना अब सभी लाभार्थियों का इंतजार हुआ खत्म इस योजना का नौवीं और दसवीं किस्त की राशि आज से सभी लाभार्थियों के खाते में सरकार की ओर से भेजना शुरू हो गई है। जिन महिला लाभार्थी को इस योजना का आठवीं किस्त तक का लाभ मिल गया था। उन सभी लाभार्थियों को इस योजना का ₹5000 आज मिल जाएंगे यदि आपको आज इस योजना का पैसा नहीं मिलता है तो 15 मई के अंदर आप सभी के खाते में इस योजना का राशि एक साथ ₹5000 हस्तानांतरित हो जाएगा।

झारखंड राज्य के महत्वाकांक्षी योजना के तहत राज्य के सभी गरीब महिला लाभार्थियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना का संचालन किया गया है। इस योजना का राशि हर महीने ₹2500 दिया जाता है लेकिन अप्रैल महीने का 9वीं किस्त न देने के वजह से एक बार फिर से इस योजना का राशि 2 महीने का एक साथ जोड़कर दिया जा रहा है ₹5000।

Maiya Samman Yojana बिना आधार लिंक के मिलेंगे 7500

जिन महिला लाभार्थियों ने अपने आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से नहीं जोड़ा है तो उन लाभार्थियों के लिए सरकार की ओर से बड़ी राहत भरी खबर आई है। सरकार ने कहा कि मार्च महीने तक का राशि बिना आधार लिंक के दो लाख लाभार्थियों को दिए जाएंगे। राज्य में अभी तक 2 लाख महिला लाभार्थी को मैया सम्मान योजना का 7500 का लाभ नहीं मिला है। तो ऐसे में सरकार के द्वारा कहा गया कि इन लाभार्थियों को केवल आठवीं किस्त तक का लाभ 7500 दे दिया जाएगा बिना आधार लिंक के लेकिन इस योजना का नौवीं किस्त की राशि यानी कि अप्रैल महीने की राशि इन लाभार्थियों को नहीं दिया जाएगा क्योंकि इस योजना का पैसा अब डीबीटी के माध्यम से भेजा जा रहा है।

किन लाभार्थियों को मिलेंगे ₹5000

मैया सम्मान योजना का 5000 उन्हीं लाभार्थियों को दिया जाएगा जिनको इस योजना का आठवीं किस्त की राशि मिल गई है और इसके साथ ही जिन लाभार्थियों का आधार सीडिंग हो चुका है डीबीटी ऑन हो चुका है और मैया योजना का सत्यापन हो चुका है और राशन कार्ड में नाम है उन्हीं लाभार्थियों को इस योजना का ₹5000 दिए जाएंगे।

आज की ताजा अपडेट

आज है 10 मई और इस योजना का ₹5000 लाभार्थियों के खाते में आना शुरू भी हो चुका है। इस योजना का राशि दो चरणों में दिया जाएगा आज पहले चरण में 20 लाख लाभार्थियों को इस योजना का राशि मिल जाएगा, शेष बचे हुए लाभार्थियों को इस योजना का राशि दूसरे चरण में दिया जाएगा और दूसरा चरण का जो समय सीमा है वह 15 मई तक है। 15 मई तक सभी लाभार्थियों के खाते में इस योजना का नौवीं और दसवीं किस्त का राशि एक साथ जोड़कर के ₹5000 दे दिया जाएगा।

2 चरणों में इस प्रकार मिलेगा पैसा

मैया सम्मान योजना के तहत प्रथम चरण में आज 10 में को 20 लाख लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिला है आज पहले चरण में इन जिलों को इस योजना का लाभ मिला है गिरिडीह , रांची, बोकारो, गुमला, देवघर, चतरा, धनबाद, जामताड़ा, जमशेदपुर, दुमका। इन जिलों में आज पहले चरण में इस योजना का पैसा 5000 लाभार्थियों को मिल चुका है।
दूसरे चरण में राज्य के किन जिलों में मैया सम्मान योजना का 5000 मिलेगा। गढ़वा, खूंटी, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, पलामू , हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, साहिबगंज, पाकुड़ इन जिलों में दूसरे चरण में इस योजना का₹5000 दिया जाएगा।

इसे भी जरूर पढ़ें – https://dailykhabarwale.com/abuwa-awas-yojana-jharkhand-2025/

निष्कर्ष

मैया सम्मान योजना झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना का नौवीं और दसवीं किस्त सभी लाभार्थियों के खाते में दो चरणों में भेज दिए जाएंगे, झारखंड राज्य के 24 जिलों में। इसी तरह के अपडेट पाने के लिए दिए हुए व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ जाए।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस विडिओ को देखें

Leave a Comment