मैया सम्मान योजना – सत्यापन में गड़बड़ी से लाखों महिलाओं का रुका राशि

मैया सम्मान योजना – झारखंड राज्य की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना का लाभ लाखों महिलाओं को अभी तक 7500 रुपए नहीं मिला है। इन लाखों महिलाओं का पैसा ना मिलने का सबसे बड़ा कारण है इन लोगों के सत्यापन में गड़बड़ी पाई गई। मैया योजना का पैसा सीधा DBT यानी कि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजैक्शन के द्वारा दिया जाता है। इस योजना का राशि प्रति महीना₹2500 दिया जाता है लेकिन इस योजना का पैसा 3 महीना से नहीं मिला था जो कि राज्य सरकार के द्वारा मार्च के महीने में 54 लाख लाभार्थियों के खाते में 7500 एकमुश्त भेजे गए।
मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत राज्य के महिलाओं की स्थिति को सुधारना है और महिलाओं को सशक्त बनाना है इसीलिए राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का संचालन 2024 में किया गया था जब इस योजना का शुरूआत किया गया था उस समय इस योजना कि राशि ₹1000 था और ₹1000 की राशि 4 महीना तक लाभार्थियों को दिया गया था उसके बाद 2025 से इस योजना का राशि प्रति महीना ₹2500 कर दिया गया है।

मैया योजना का सत्यापन में गड़बड़ी को कैसे सुधरें

यदि अभी तक आपको इस योजना का राशि नहीं मिला है तो जरूर आपके दस्तावेजों में कुछ गड़बड़ी हुआ है। जैसे कि जब अपने आवेदन किया था उस समय अपने ओवरराइटिंग कर दिया होगा या फिर ऑनलाइन करते समय आपका डाटा को मिसमैच कर दिया होगा यानी कि कुछ नाम, पता में गलतियां कर दिया होगा। जिस वजह से इस योजना के दस्तावेज में गड़बड़ी हो गया है। मैया सम्मान योजना के सत्यापन में गड़बड़ी को सुधारने के लिए अब आपको अपने ब्लॉक जाना होगा और वहां पर एक सत्यापन का फॉर्म मिलता है उस फॉर्म को लेना होगा और उसमें जो जानकारियां मांगेगा वो वहां पर भरना पड़ेगा उसके साथ आपको आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड इन सभी का जेरोक्स करवा कर देना पड़ेगा, राशन कार्ड का केवल नंबर लगेगा इस प्रकार से आप भौतिक सत्यापन कर इस योजना का राशि प्राप्त कर सकते हैं।

झारखंड के इन जिलों में सत्यापन में सबसे अधिक गड़बड़ियां पाई गई है

  • धनबाद – करीब 38,777 महिलाओं का सत्यापन में समस्या पाई गई है।
  • पाकुड़ – पाकुड़ जिले में करीब 32,408 लाभार्थियों के सत्यापन में समस्या पाई गई है।
  • गोड्डा – गोंडा जिले में लगभग 25,671 महिलाओं का सत्यापन में गड़बड़ी पाई गईहै।
  • पूर्वी सिंहभूम – इस जिले में करीब 23,891 लाभार्थियों का सत्यापन में गड़बड़ी पाई गई है।

इस प्रकार से झारखंड के 24 जिलों में लगभग 3 लाख लाभार्थियों को इस योजना का पैसा 7500 नहीं मिला है। सरकार के द्वारा सभी अधिकारियों को आदेश दे दिया गया है कि इस योजना का राशि सभी के खाते में जल्द से जल्द भेजा जाए इसके लिए सरकार ने कर्मचारियों को आदेश दिया कि सभी जिलों में कैंप लगाकर सभी लोगों का फिजिकल सत्यापन किया जाए ताकि सभी लाभार्थियों का डीबीटी ऑन हो सकें और सभी को इस योजना का लाभ मिल सके।

दस्तावेज सत्यापन फेल होने का क्या कारण है

मैया योजना में दस्तावेज सत्यापन फेल होने का सबसे बड़ा कारण है लाभार्थी ने जब आवेदन किया था उस समय कुछ गलतियां कर दिया था। जैसे की बैंक पासबुक में नाम कुछ और था और आधार कार्ड में कुछ और इसी प्रकार से राशन कार्ड में भी कुछ कहीं पर गलती है इस प्रकार से किसी योजना में कुछ लाभार्थियों का डाटा मिसमैच हो गया, इसके साथ लाभार्थियों का आधार कार्ड खाते से लिंक ना होना, राशन कार्ड का ई केवाईसी ना करना। इन सब कारणों से दस्तावेज सत्यापन फेल हो गया है जिस वजह से महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिला है।

निष्कर्ष


इस लेख के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का संपूर्ण जानकारी आप सभी को दे दिया गया है इसी तरह के जानकारी पाने के लिए दिए हुए व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल पर जुड़े जाएं ताकि जो भी खबर आए वह सबसे पहले आप तक पहुंच सकें।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस विडिओ को देखें👇👇

Leave a Comment