Abuwa Awas Yojana Update – आबूआ आवास योजना झारखंड की इस प्रचलित योजना को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा चलाया गया है और इस योजना के तहत बेघर लोगों को मुफ्त में आवास दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ उन लाभुकों को मिलेगा जिनके पास खुद का पक्का का मकान नहीं है जो मिट्टी के घर में रहते हैं या फिर जो झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं वैसे लोगों को आबूआ आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।तो दोस्तों आज के इस लेख में हम अबूआ आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से आप सभी को बताने वाले हैं कि अबूआ आवास योजना का पहली किस्त कितना मिलेगा और कब मिलेगा ? किन लोगों को इस योजना का दूसरा किस्त मिलेगा ?तीसरा किस्त कब मिलेगा, चौथ किस्त कब मिलेगा ? यह सब मैं आप सभी को विस्तार से बताने वाली हूं।
अबूआ आवास योजना का पहला किस्त
झारखंड सरकार के द्वारा अबूआ आवास योजना का घर बनाने के लिए लाभुकों को अबूआ आवास योजना का पहली किस्त 30000 रुपए दिए जाते हैं घर बनाने के लिए। पहली किस्त का लाभ केवल उन लोगों को मिलता है जिनका लिस्ट में नाम आया रहता है और लिस्ट में नाम उन लोगों का आता है जिन लोगों ने इस योजना के अंतर्गत आवेदन किया था।
अबुआ आवास योजना का दूसरा किस्त
इस योजना के अंतर्गत दूसरे किस्त की राशि 50000 दी जाती है। जिन लाभुकों का पहला किस्त मिला रहता है उन्हीं लोगों को अबूआ आवास योजना का दूसरा किस्त मिलता है। पहली किस्त जिन लोगों को मिला रहता है उन लोगों को जियो टैग करना होता है। उसके बाद ही अबूआ आवास योजना का दूसरा किस्त आवेदकों को मिलता है।
अबूआ आवास योजना का तीसरा किस्त
अबूआ आवास योजना के तहत तीसरा किस्त की जो राशि है वह आवेदकों को ₹100000 मिलता है और एक लाख केवल वही लाभुकों को मिलता है जिसका दूसरा किस्त का पेमेंट आया रहता है। तीसरा किस्त का लाभ लेने से पहले आवेदकों को जियो टैग करना अनिवार्य रहता है।
अबूआ आवास योजना का कुल पैसा कितना मिलता है
झारखंड सरकार का प्रचलित योजना अबूआ आवास योजना का कुल पैसा चार किस्तों में दो लाख रुपय दिया जाता है और इस योजना में तीन कमरे का पक्का मकान दिया जाता है। चार किश्त का पैसा किस प्रकार से दिया जाता है वो मैंने ऊपर बता दिया है।
अबूआ योजना का उद्देश्य
अबूआ सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड को एक समृद्ध राज्य बनाना। राज्य में एक भी गरीब व्यक्ति जिसका घर नहीं है अर्थात की जिसका पक्का का मकान नहीं है, या फिर जो बेघर हैं। उन सभी को आबूआ आवास योजना के तहत घर देना। यही उद्देश्य है झारखंड सरकार का। राज्य के मुख्यमंत्री ने 31 मार्च 2026 तक झारखंड में 800000 बेघर परिवारों को घर देने का वादा किया है।
आवेदन के लिए जरुरी पात्रता
- जीन लोगों का पक्का का मकान नहीं है वैसे लोग इस योजना के तहत आवेदन सकते हैं।
- योजना का लाभ लेने के लिए नागरिक को झारखंड का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास चार पहिए का वाहक नहीं होना चाहिए।
- नौकरी वाले परिवार अबूआ आवास योजना का आवेदन नहीं कर सकता है।
- सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने वाले व्यक्ति अबूआ आवास योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।
- झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला सजना का लाभ ले सकते हैं।
अबूआ आवासी योजना का पहला / दूसरा / तीसरा / चौथा किस्त कब मिलेगा
जिन आवेदकों ने 2024 – 2025 आवेदन किया था। वैसे लोगों का पहला किस्त ₹30000 आ गया है। जी हां दोस्तो जिन आवेदको ने इसमें आवेदन किया था। जिन लिस्ट में नाम आ गया था। उसके बाद इनके खाते में पहला किस्त की राशि घुस चुका है। जिनका पहला किसके रास्ते 30,000 उनके खाते में घुस गया था और उसने अपना घर का काम भी शुरू कर दिया था उसके बाद आपका जितना घर बना था। फोटो क्लिक करके अबूआ आवास योजना का जो एप है। उसमें आपको घर का फोटो डालना पड़ेगा उसे ही जियो टैग कहा जाता है। जैसे ही आप जियो टैग कीजिएगा उसके बाद 24 से 48 घंटे या 72 घंटे के अंदर आपके खाते में अबूआ आवास योजना का दूसरा किस्त घुस जाएगा। यही सेम प्रोसेस आपको तीसरा और चौथा आने से पहले करना होगा। तभी आपके खाते में सारे किस्त घुसेंगे।
आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज लगेंगे
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड पासपोर्ट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
अबूआ आवास योजना का आवेदन करने के लिए बस इतना ही दस्तावेज लगेगा उसके बाद आप अबूआ आवास योजना का ऑनलाइन या ऑफलाइन आ आवेदन कर सकते हैं।
👉 इसे भी जरूर पढ़ें 👉👉 https://dailykhabarwale.com/maiya-yojana-rule-change/
अबूआ आवास योजना का पैसा ना मिलने पर क्या करें
यदि आपने अबूआ आवास योजना का आवेदन किया था और आपका लिस्ट में नाम भी आ गया है। उसके बाद भी आपका पहला किस्त नहीं आया है। तो आपको क्या करना है ? दोस्तों अगर आप गांव में रहते हैं। तो आप पंचायत सचिव से संपर्क कर सकते हैं। यदि आप शहर में रहते हैं तो नगर निगम प्रशासन के लोग से संपर्क कर सकते हैं और पता कर सकते हैं। कि आपको इस योजना का पैसा क्यों नहीं मिला है ? क्या गलती आपने किया है।ध्यान रहे इस योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड आपके खाते से लिंग होना अनिवार्य है, उसके साथ ही आपका डीबीटी ऑन होना जरूरी है, और उसके साथ आपका राशन कार्ड का केवाईसी होना जरूरी है। तभी अबूआ आवास योजना का पैसा आपके खाते में आएगा।
निष्कर्ष
इस लेख के माध्यम से अबूआ आवास योजना का पूरी जानकारी मैंने आप सभी को बता दिया है। आशा करती हूं। आपको यह जानकारी जान के अच्छा लगा होगा अगर आप इसी तरह के अपडेट जानना चाहते हैं। तो दीए हुए whatsapp चैनल और टेलीग्राम चैनल पर join हो जाए। क्योंकि जैसे ही कोई अपडेट, न्यूज़, खबर आएगा। वो सबसे पहले आप तक पहुंच जाएगा। इसीलिए whatsapp एंड टेलीग्राम चैनल पे ज्वाइन हो जाएं।
राधे राधे
अधिक जानकारी के लिए इस Video को देखें 👇👇