Maiya Yojana May Update: पहले इन जिलों मे मिलेगा पैसा

Maiya Yojana May Update: पहले इन जिलों मे मिलेगा पैसाझारखंड राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजना मैया सम्मान योजना को लेकर हेमंत सोरेन ने साफ-साफ कह दिया है कि इस योजना का अप्रैल और मई का राशि किसे मिलेगा। यदि आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है इसीलिए हमारे साथ बने रहे। राज्य सरकार के द्वारा कहा गया इस योजना का लाभ उन्हीं लाभार्थियों को दिया जाएगा। जिनका आधार सीडिंग किया हुआ है, डीबीटी ऑन है और मैया योजना का सत्यापन हुआ है केवल इन्ही लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

यदि अभी तक आपने अपने आधार को बैंक खाते से नहीं जोड़ा है तो उसके लिए आपको क्या करना होगा यह आगे में बताने वाली हूं। इस योजना के लगभग चार लाख ऐसे लाभार्थी है जिन्होंने अभी तक अपने आधार को बैंक खाते से नहीं जोड़ा है, और ना ही डीबीटी ऑन करवाए हैं। तो आपके पास 7 मई तक अंतिम मौका है यदि आप 7 मई तक अपना सारा दस्तावेज सही नहीं करवाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

मईया योजना का कब मिलेगा 5000

जिन लाभार्थियों को इस योजना का आठवीं किस्त तक की राशि प्राप्त हो गई है ऐसे लाभार्थी बेसब्री से मैया सम्मान योजना का नौवीं और दसवीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे लाभार्थी उत्सुक है यह जानने के लिए की कब इन्हें मैया सम्मान योजना का ₹5000 मिलेगा। तो राज्य सरकार के द्वारा कहा गया है कि 10 मई से सभी लाभार्थियों के खाते में इस योजना का राशि भुगतान किया जाएगा। माननीय हेमंत सोरेन जी के द्वारा कहा गया है कि 10 – 15 में के बीच सभी लाभार्थियों के खाते में अप्रैल और मई का पैसा एक साथ ₹5000 स्थानांतरित होंगे।

आधार सीडिंग कैसे करें?

राज्य सरकार के द्वारा सभी पंचायत के मुखिया से निवेदन किया गया है कि आपके पंचायत में जितने लाभार्थियों ने इस योजना का आधार सीडिंग नहीं करवाया है। उन लाभार्थियों को यह सूचना पहुंचाया जाए की 7 मई तक अपने आधार सीडिंग के साथ-साथ डीबीटी ऑन कर लें। तभी उन्हें इस योजना का लाभ लगातार मिलेगा और बहुत सारे ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें इस योजना का ₹7500 नहीं मिला है, तो उन लोगों का पैसा होल्ड पर रखे जाने का कारण यही है कि उन्होंने अपना सत्यापन नहीं करवाया है और ना डीबीटी ऑन किया है। अब सभी लाभार्थियों के खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांजैक्शन (DBT) के माध्यम से इस योजना का पैसा दिया जा रहा है इसीलिए आधार सीडिंग के साथ-साथ डीबीटी ऑन रहना अति आवश्यक है।

सभी पंचायत में जिन महिला लाभार्थी का सत्यापन और आधार सीडिंग और डीबीटी ऑन नहीं हुआ है उन सभी का लिस्ट निकालकर सभी पंचायत में भेजा गया है और पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह सभी को जाकर इसका जानकारी दें और उन सभी को इस योजना का लाभ दिलवाने में उनकी सहायता करें।

सभी जिलों में लग रहा है आधार सीडिंग कैंप

राज्य सरकार के द्वारा सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी जिले के पंचायत में 7 मई तक लगातार शिविर लगाया जाए और सभी लाभार्थियों को इस योजना में जोड़ा जाए। अब सभी लाभार्थियों के पास दो दिनों का समय है यदि लाभार्थी इन दो दिनों में अपना आधार सीडिंग नहीं करते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 7 मई अंतिम शिविर लगेगा सभी पंचायत में, ध्यान रहे यह सभी लाभार्थियों के लिए आखिरी मौका है यदि इस बार कैंप जाकर अपना सत्यापन नहीं करवाते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ न इस बार मिलेगा और ना आने वाले समय में कभी मिलेगा।

50 लाख महिलाओं का हो चुका है आधार सीडिंग

इन 50 लाख महिलाओं को एक साथ 10 मई को 5000 मिलने की संभावित तिथि बताई जा रही है। यह 50 लाख वैसे महिला लाभार्थी हैं जिन्होंने अपना आधार सीडिंग करवा लिया है इसके साथ ही इसने अपना सारा दस्तावेज को सही करवा लिया है।इसीलिए इन सभी लाभार्थियों को इस योजना का ₹5000 बिना रुकावट के एक साथ सभी के खाते में भेज दिया जाएगा।

इन 50 लाख में से 38 लाख महिलाओं का पहले से ही आधार सीडिंग किया हुआ था। लेकिन सरकार के प्रयासों के बावजूद इस योजना में कुल अभी तक ₹12 लाख लाभार्थियों का आधार सीडिंग हो पाया है। फिर भी अभी भी इस योजना के तहत 3.64 लाख लाभार्थियों का आधार सीडिंग नहीं हुआ है अब इनके पास आखरी मौका 7 में तक का है।

इसे भी जरूर पढ़ें — https://dailykhabarwale.com/berojgari-bhatta-yojana-2025/

पहले चरण में इन 10 जिलों में मिलेगा पैसा

मैंया सम्मान योजना का जिस प्रकार से 7500 रुपए दो चरणों में दिया गया था। उसी प्रकार से मैया सम्मान योजना का अप्रैल और मई महीने की 5000 की राशि दो चरणों में दी जाएगी। पहले चरणों में इन 10 जिलों में पैसा भेजा जाएगा। उस 10 जिले का नाम इस प्रकार से है। हजारीबाग, गोड्डा, बोकारो, धनबाद, लातेहार, पलामू, सिमडेगा, रांची, गिरिडीह, चतरा। इन 10 जिलों में नौवीं और दसवीं किस्त का पहला चरण दिया जाएगा उसके बाद से 14 जिलों में इस योजना का राशि दूसरे चरण में दिया जाएगा। पहले चरण में ₹5000 राशि देने की संभावित तिथि 10 मई को है और दूसरे चरण में 14 जिलों में ₹5000 राशि देने का संभावित तिथि 14 मई है।

निष्कर्ष


मैया सम्मान योजना का इंतजार कर रहे सभी लाभार्थियों का इंतजार अब कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है इस योजना का राशि सभी लाभार्थियों के खाते में 15 मई तक अवश्य पहुंच जाएगा ऐसा राज्य सरकार के द्वारा कहा गया है। इसके साथ ही हेमंत सोरेन जी के द्वारा यह भी कहा गया है कि इस योजना का राशि अब हर महीने के 15 तारीख को लगातार मिल जाएंगे। इसी तरह के अपडेट्स पाने के लिए दिए हुए व्हाट्सएप चैनल पर जुड़ जाएं।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस विडिओ को देखें

Leave a Comment