Maiya Yojana April installment – लाभार्थियों को अभी तक नहीं मिल पाया है मैया योजना का पैसा

Maiya Yojana April installment – झारखंड सरकार द्वारा शुरू किया गया मैया सम्मान योजना का पैसा लाभार्थियों को अभी तक नहीं मिला है अप्रैल महीना भी समाप्त होने को है फिर भी इसका पैसा लोगों को ही मिला है और ना ही इस पर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट हो रहा है जिसको लेकर महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है और जिन महिलाओं को पिछला तीन किस्त का पैसा नहीं मिला था यह सभी महिलाएं ब्लॉक में जाकर भौतिक सत्यापन करवाने के लिए लाइन में लगी रहती है। लेकिन मैया सम्मान योजना का अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आया है कि कब पैसा दिया जाएगा भौतिक सत्यापन कब तक हो जाएगा इस पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आया है।

Maiya Yojana April installment मैं देरी क्यों?

Maiya Yojana April installment Delay Reason – मैया सम्मान योजना के सभी लाभार्थियों को अप्रैल महीना का किस्त आने में जो देरी हो रही है इसको लेकर सवाल उठ रहा है कि आखिर यह पैसा मिलने में देरी क्यों हो रहा है और कुछ अधिकारियों का कहना है कि झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी अभी विदेशी दौरे पर हैं जिसके कारण बस अभी मैया योजना पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है जब वह वापस आ जाएंगे तब मैया सम्मान योजना पर निर्णय लिया जाएगा और पैसा हस्तांतरित किया जाएगा तो मुख्य कारण यही बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार अभी फिलहाल विदेशी दौरे पर है यही एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है।

अप्रैल महीना का किस्त कितने लोगों को मिलेगा?

मैया सम्मान योजना में कुल अभी तक 50 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकृत किया है जिनमें से पिछला किस्त लगभग 38 लाख महिलाओं को मिला था और बाकी 12 लाख महिलाओं का भौतिक सत्यापन होल्ड पर रखा गया था इसमें भी धीरे-धीरे करके कुछ लोगों को पैसा दिया गया था और जिन लोगों को अभी तक पैसा नहीं मिला है उन लोगों का यही कारण है कि उनका भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है इस चीज को देखते हुए अप्रैल महीना का पैसा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके पिछला किस्त आया है और वह भौतिक सत्यापन में योग्य महिला पाई गई है तथा अप्रैल महीना का पैसा सिर्फ उन्हीं लाभार्थियों को अब से मिलेगा जिनके आधार कार्ड पासबुक में लिंक होगा राशन कार्ड पर ही केवाईसी किया हुआ होगा तो लगभग 45 से 50 लाख महिलाओं को यह पैसा दिया जा सकता है।

किन लाभार्थियों को नहीं मिलेगा अप्रैल महीना का पैसा

झारखंड सरकार के द्वारा यह साफ-साफ बताया गया था कि अब उन महिलाओं को मैया सम्मान योजना का पैसा नहीं मिलेगा जिन महिलाओं का आधार कार्ड पासबुक में लिंक नहीं होगा जिनका एकल खाता नहीं होगा और राशन कार्ड पर ई केवाईसी किया हुआ नहीं होगा तथा डीवीडी सक्रिय होना अत्यंत ही आवश्यक है आदि इनमें से कुछ भी एक आपका नहीं हुआ होगा तो आपको यह पैसा अप्रैल महीना से नहीं मिलेगा।

अप्रैल महीने का पैसा लेने के लिए क्या करना होगा?

मैया योजना के सभी लाभार्थियों को अप्रैल महीना का पैसा बिना किसी परेशानी का लेना है तो उसको अपना डीबीटी सक्रिय कर लेना चाहिए और राशन कार्ड में ई केवाईसी पूरा हुआ होना चाहिए तथा पासबुक में आधार लिंक होना चाहिए अगर यह सब काम आपका किया हुआ है तो आपको निश्चित तौर पर आने वाली किस्त आपको दिया जाएगा।

इससे भी जरूर पढ़ें 👉 👉 https://dailykhabarwale.com/sarwjan-pension-yojana/

निष्कर्ष

साथियों आज की इस पोस्ट में मैया सम्मान योजना से जुड़े जो भी जानकारी सामने आया था वह आप सभी को बताया हूं अगर यह जानकारी अब सभी को अच्छा लगा हो तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं ताकि आने वाले हर एक जानकारी आपको सबसे पहले मिल सके और यह जानकारी आप अपने सगे संबंधियों के साथ जरूर भेज दीजिएगा ताकि वह भी यह जानकारी जान सके फिर मिलते हैं आपसे नई पोस्ट में तब तक धन्यवाद।

राधे राधे

अधिक जानकारी के लिए इस वीडियो को देखें 👇 👇

Leave a Comment