Maiya Yojana 9th Kist – झारखंड का महत्वाकांक्षी योजना मैया समान योजना, इस योजना में 56 लाख से अधिक महिलाएं पंजीकृत हैं और इस योजना का लाभ ले रही है झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रहे मैया समान योजना का आठ किस्त अभी तक महिलाओं को मिल चुकी है अब झारखंड के सभी महिलाओं को नौवीं किस्त की प्रतीक्षा है। महिलाएं यह जानना चाहती है कि मैया योजना का नौवी किस्त किस तारीख को मिलेगा और कितना मिलेगा इसके लिए क्या करना पड़ेगा तो आज के इस लेख में यही बात करने वाला हूं इस लेख को जरुर पूरा पढ़िएगा। झारखंड के सभी महिलाओं को यह आशा हो गया था की मैया योजना का पैसा चैत्र नवरात्रि के समय अवश्य मिलेगा क्योंकि हर बार यह देखा गया है कि जब भी कोई बड़ा पाव रहता है तब यह पैसा छोड़ जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ चैत्र नवरात्रि के समय यह पैसा नहीं छोड़ा गया इसलिए महिलाओं के मन में यह सवाल है कि आखिर किस दिन यह पैसा मिलेगा।
Maiya Yojana 9th Installment Kise Milega
अब सवाल यह उठता है कि अभी तक मैया समान योजना में 56 लाख महिलाएं पंजीकृत है लेकिन पिछला किस्त जब मिला था उसे समय यह देखा गया था की 18 लाख से अधिक महिलाओं को यह किस्त नहीं मिला था सिर्फ 38 लाख महिलाओं को ही पिछला तीन किस्त का पैसा मिला हुआ है अब लोगों के मन में यही डर है की पिछला तीन किस्त आएगी या नहीं और अप्रैल माह का जो किस्त मिलेगा वह भी पैसा मिलेगा या फिर नहीं क्योंकि पिछला तीन किस्त का पैसा नहीं मिला है लेकिन सरकार का कहना है कि जो भी महिलाएं इस योजना के तहत योग्य महिला पाई जाएगी उनको अवश्य तौर पर पैसा मिलेगा। जिनका जिनका भौतिक सत्यापन हो जाएगा और यह देखा जाएगा कि यह महिला योग्य है या फिर नहीं अगर आप योग्य होंगी तो अवश्य आपको सब किस्त का पैसा मिलेगा।
Maiya Yojana 9th Installment Kitna Milega
मैया समान योजना का पिछला दिन किस दिन महिलाओं को अभी तक नहीं मिला है उनके मन में यह सवाल लगातार आ रही है की क्या हमें मैया सम्मान योजना का सिर्फ एक किस्त का पैसा मिलेगा या फिर पिछला तीनों किस्त का पैसा एक साथ दिया जाएगा तो हम आज के इस लेख में आप सभी को अधिकारियों का क्या कहना है यह बताने वाला BDO, CO इन सब अधिकारियों का कहना है की जिन भी महिलाओं को पिछला तीन किस्त का पैसा नहीं मिला है, उनमें से बहुत सारे महिलाओं का नाम तो काटा गया है लेकिन बहुत सारे ऐसे महिलाएं भी हैं जिनका अभी भौतिक सत्यापन में रोक लगा है जब इन महिलाएं का भौतिक सत्यापन हो जाएगा और भौतिक सत्यापन में योग्य महिला पाई जाएगी तो आप सभी को सब किस्त मिलाकर एक साथ अप्रैल माह में दे दिया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपका भौतिक सत्यापन हुआ और उसमें आप इस योजना के तहत जो नियम है उसके अंदर आते हैं और आप योग्य महिला हैं तब इस योजना के तहत आपको चारों किस्त का पैसा एक साथ मिलेगा ₹10000।
Maiya Samman Yojana 9th Installment Date
मईया सम्मान योजना का नौवीं किस्त 15 अप्रैल से पहले आने की संभावना जताई जा रही है। क्योंकि ये तारीख Official Website पर भी जारी कर रखी है सरकार। आप मैया समान योजना के Official Website पर जाकर इस चीज की पुष्टि कर सकते हैं।
Maiya Yojana Official Website Link 🖇 👉 https://mmmsy.jharkhand.gov.in/
भौतिक सत्यापन हुआ या नही कैसे देखें
मैया योजना का भौतिक सत्यापन करवाने के लिए महिलाएं प्रतिदिन ब्लॉक का चक्कर लगा रही है ब्लॉक में भीड़ देखने को मिल रही है लेकिन भौतिक सत्यापन हो भी रहा है या फिर नहीं इसका कोई जवाब नहीं क्योंकि जब भौतिक सत्यापन हो रहा है तो पैसा इन लोग का अभी तक क्यों रुका हुआ है इन सब चीज को देखते हुए महिलाएं के मन में या सवाल आता है कि मेरा भौतिक सत्यापन हुआ है या फिर नहीं हुआ है कैसे देखें तो देखिए अगर आप सभी को अप्रैल माह का पैसा मिलता है तो आपको निश्चित तौर पर या पता हो जाएगा कि मेरा भौतिक सत्यापन हो गया तभी जाकर मुझे यह किस्त मिला है लेकिन बात यह है कि भौतिक सत्यापन किस्त से पहले आपको करवाना है तो आप कहां से करेंगे तो आपको वीडियो या फिर सीईओ ऑफिस जाना होगा अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के निवासी हैं तो आपको ब्लॉक में जाकर को ऑफिस से भौतिक सत्यापन करवाना होगा और अगर आप शहरी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपको वीडियो ऑफिस में जाकर भौतिक सत्यापन करवाना होगा हालांकि यह भौतिक सत्यापन खुद व खुद होता है लेकिन अगर आप चाहते हैं कि मैं खुद से करूं तो आप यहां पर जाकर करवा सकते हैं और अप्रैल माह का जब किस्त मिलेगा तो आपको चारों किस्त का पैसा दिया जाएगालेकिन भौतिक सत्यापन होने के बाद तो थोड़ा बहुत कष्ट यहां पर आपको और उठाना ही होगा।
इसे भी जरूर पढ़ लें 👉👉https://dailykhabarwale.com/pmay-2-0-good-news/
Maiya Yojana का पैसा इन्हें नही मिलेगा
लेकिन इस बार मैया योजना को लेकर और भी ज्यादा कठोर नियम बनाए गए हैं। अगर आप इस नियम के अंतर्गत नहीं आते हैं तो आपका नाम काट दिया जाएगा मतलब कि इस बार बहुत सारे महिलाओं का नाम कटने वाला है क्योंकि सरकार का बहुत पहले से कहना था कि डीबीटी चालू करवा लीजिए लेकिन जो भी लोग डीबीटी चालू नहीं करवाए हैं, उन लोगों को अप्रैल माह से पैसा नहीं मिलेगा सरकार बार-बार इस चीज को बोल रहे थे कि डीबीटी चालू रखिए अप्रैल माह से जिन लोगों का डीबीटी चालू नहीं रहेगा उनको पैसा नहीं मिलेगा, जिनके पास दो पासबुक है उनको पैसा नहीं मिलेगा जिनके जॉइंट पासबुक है उनको पैसा नहीं मिलेगा तो यह सब चीज को आपको देखना होगा नहीं तो आप इस योजना के तहत अयोग्य महिला घोषित कर दिए जाओगे, और आपका नाम इस योजना की लिस्ट से कट जाएगा।
निष्कर्ष
Maiya Yojana – मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के लेख में हमलोग जाने की मैया योजना का नौवीं किस्त कब मिलेगा और किनको मिलेगा तथा किन लोगो को नहीं मिलेगा और क्या करना होगा मईया योजना का 9th Installment लेने से पहले तो यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इस लेख को जरुर Share कर दीजिएगा। और आप सब हमारे Whatsapp & Telegram Channel पर जरूर जुड़ जाए। ताकि आने वाले हर के अपडेट सबसे पहले आपको मिले। धन्यवाद…
राधे राधे