Maiya Samman Yojana BigNews – मैया सम्मान योजना का पैसा आज इस जिले में एक लाख महिलाओं को मिलेंगे 7500 वह कौन सा जिला है जहां आज एक साथ एक महिलाओं को इस योजना का 7500 मिलने वाला है। यह जानने के लिए आपको इस लेख को पूरा पढ़ना होगा। झारखंड राज्य सरकार के द्वारा मैया सम्मान योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा महिलाओं को हर महीने ₹2500 दिया जाता है। पिछले तीन महीने से इस योजना का पैसा नहीं मिला था, जो वही तीन महीने का पैसा जोड़ करके 7500 लाभार्थियों को एक साथ दिया जा रहा है। कुछ लाभार्थियों को इस योजना का 8वां किस्त का लाभ मिल चुका है और किन्ही को 5वाँ किस्त का लाभ मिला है उसके बाद उनका पैसा आना बंद हो गया है। तो किन कारणों से पैसा नहीं आ रहा है आज मैं आप सभी को विस्तार से बताने वाली हूं इसीलिए आप हमारे साथ बने रहें।
18 लाख लाभार्थियों को कब मिलेगा 7500
झारखंड सरकार के द्वारा मैया योजना का 7500 रुपया 38 लाख लोगों को मिल चुका है बाकी जो बची हुई 18 लाख लाभार्थी है उनका पैसा 7500 कब मिलेगा। झारखंड राज्य सरकार के पास पैसा का कमी पड़ गया है। इसीलिए 18 लाख लाभार्थियों को इस योजना का पैसा नहीं मिला है। जैसे ही हेमंत सोरेन के पास धीरे-धीरे करके पैसा आ रहा है तो उसी प्रकार से लाभार्थियों के खाते में धीरे – धीरे पैसा भेजा जा रहा है। झारखंड सरकार के द्वारा कहा गया कि इन लाभार्थियों को मैया योजना का पैसा रामनवमी तक सभी जिलों में धीरे-धीरे करके भेज दिया जाएगा। जी हां दोस्तों रामनवमी से पहले यानी की 6 अप्रैल से पहले सभी लाभार्थियों के खाते में मैया योजना का 7500 घुस जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा कहा गया है कि सभी लाभार्थियों के खाते में धीरे-धीरे करके अवश्य ही पैसा पहुंच जाएगा। इसीलिए चिंतित ना हो सभी लाभार्थियों को इस योजना का पैसा अवश्य दिया जाएगा रामनवमी से पहले।
कौन सा जिला में आज 1 लाख लाभुकों को मिलेंगे 7500
मैया योजना का पैसा आज गिरिडीह जिले में 1 लाख लाभार्थियों को मिलेंगे एक साथ 7500। दरअसल हेमंत सोरेन के द्वारा कहा गया है कि आज गिरिडीह जिले के एक लाख लाभार्थियों को मिल जाएंगे मैया योजना का छठा सातवां और आठवां किस्त का 7500। तो ऐसे में इस जिले के लाभार्थियों ने उल्लास दिखाया और वह खुश हो गई, कि आज हमें मैया योजना का 7500 मिल जाएगा और आज गिरिडीह जिले की एक लाख लाभार्थियों को जो 7500 मिलेगा। उनमें से जिसका आधार कार्ड उनके खाते से लिंक होगा और डीबीटी ऑन होगा तभी उनके खाते में मैया योजना का आज 7500 घुसेगा। अगर आपका आधार कार्ड लिंक नहीं हुआ खाते से या डीबीटी ऑन नहीं होगा या फिर राशन कार्ड का केवाईसी नहीं होगा तो आपको आज के डेट में इस योजना का 7500 नहीं मिलेगा।
झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना क्या है
झारखंड मुख्यमंत्री मैया योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना का लाभ झारखंड राज्य के मूल निवासियों को मिलता है और मैया योजना को झारखंड राज्य के साथ-साथ अन्य राज्यों के लाभार्थी भी जानते हैं क्योंकि अन्य राज्यों की अपेक्षा झारखंड राज्य में हर महीना मैया योजना का पैसा 2500 दिया जाता है। अन्य राज्यों में जो महिलाएं के लिए योजना निकाला जाता है उसमें उनको प्रति महीना 1500 से 1800 अधिकतम राशि दिया जाता है लेकिन झारखंड राज्य सरकार के द्वारा इस योजना का पैसा प्रति लाभार्थियों को ₹2500 दिया जाता है बीते कुछ महीना पहले इस योजना का राशि 1000 था जिसे अब बढा कर हेमंत सोरेन के द्वारा ₹2500 कर दिया गया है।
मैया योजना का शुभारंभ अगस्त 2024 में किया गया था और अभी 2025 का अप्रैल महीना आ गया लेकिन अभी भी इस योजना का पैसा लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहे हैं इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच के महिलाएं ले सकती है।
मैया योजना का पैसा नहीं मिला है और ब्लॉक का चक्कर लगाकर हो गए हैं परेशान तो जल्दी करें यह काम
यदि आप एक ऐसे लाभुक हैं जिन्हें मैया योजना का पांचवा किस्त तक का लाभ मिला था। लेकिन 6th, सातवां, आठवां यानी कि तीनों किस्तों का पैसा मिलकर 7500 आपके खाते में नहीं घुस रहा है। आपका सारा दस्तावेज सही है, आधार कार्ड आपके खाते से लिंक है, डीवीडी ऑन है, राशन कार्ड में भी केवाईसी किया हुआ है।फिर भी आपको इस योजना का पैसा नहीं मिला है। तो आपको एक फॉर्म भरना पड़ेगा, फॉर्म भरने के लिए आपको प्रज्ञा केंद्र जाना पड़ेगा और वहां जाकर बोलना पड़ेगा कि मेरा सारा दस्तावेज सही है फिर भी पैसा नहीं आ रहा है। तो पैसा ना आने वाला जो फार्म रहता है वह भर दीजिए। ऐसा बात आपको जाकर प्रज्ञा केंद्र वाले को या फिर प्रखंड अधिकारी के पास जाकर बोलना है उसके बाद अगर आप यह फॉर्म ऑनलाइन कर दीजिएगा तो आपको इस योजना का 7500 मिल जाएगा।
इसभी भी जरूर पढ़ें 👉👉https://dailykhabarwale.com/pardhanmantri-pashupalan-yojana/
9th kist Installment
अब बात करते हैं कि जिन लाभार्थियों को मैया योजना का 8वां किस्त तक का 7500 मिल गया है। अब ऐसे 38 लाख लाभार्थी मैया योजना का 9वां किस्त का इंतजार कर रही है कि आखिर कब मिलेगा इस योजना का 9वां किस्त ₹2500। तो मैं आप सभी को बता दूं कि सरकार के द्वारा 9वाँ किस्त का जो डेट बताया जा रहा है, वो लास्ट अप्रैल को दिया जाएगा या फिर मई के पहले सप्ताह में दिया जाएगा। अभी जिन लाभार्थियों का मैया योजना का 7500 नहीं मिला है। सबसे पहले उन्हें इस योजना का 7500 रामनवमी तक दिया जाएगा उसके बाद ही 9वाँ किस्त का पैसा लाभार्थियों के खाते में घुसना शुरू होगा।
निष्कर्ष
मैया योजना का पैसा जिन लोगों को नहीं मिला है उन्हें रामनवमी तक 7500 मिल जाएगा। मैया योजना का संपूर्ण जानकारी मैंने आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से बता दिया है। इसी तरह के खबर जानने के लिए दिए हुए व्हाट्सएप और टेलीग्राम चैनल पर जुड़ जाए। मैया योजना का 9वां किस्त मिलने का जो डेट अनऑफिशियली बताया जा रहा है वह 5 मई तक बताया जा रहा है कि 5 मई तक मैया योजना का 9वां किस्त मिलना शुरू हो जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए इस विडिओ को देखें 👇👇