Maiya Yojana Breaking News – मईया समान योजना पर मचा बवाल

Maiya Yojana Breaking News – झारखंड में मैया सम्मान योजना को लेकर तेज हो रही है हलचल मैया समान योजना को लेकर महिलाएं हो रही है परेशान इन लोगों का कहना है मैया समाज योजना कुछ ही लोगों का योजना है हम लोगों का पैसा अभी तक क्यों नहीं आया है आप सभी को मैं बता दूं मैया समान योजना झारखंड का एक प्रमुख योजना है जो अभी ट्रेंड कर रहा है इस योजना के तहत झारखंड सरकार झारखंड के सभी महिलाओं को प्रति महीना ₹2500 दे रही है इस योजना में अभी तक 56 लाख से भी अधिक लागू पंजीकृत है लेकिन इस योजना का अभी तक जो किस्त मिला हुआ है उसे सिर्फ आधे लोगों को ही मिला है और 20 लाख से अधिक ऐसी भी महिलाएं हैं जिन लोगों का पिछले तीन से चार किस्त पैसा नहीं मिला है। इसको लेकर झारखंड के सभी महिलाएं शिकायत करने के लिए बार-बार ब्लॉक का चेक कर लग रही है और सरकार को दोषी ठहरा रही है इन लोगों का कहना है कि इस योजना में ही कुछ गड़बड़ी है अगर हमारे आवेदन में कुछ गड़बड़ होता तो पहले एक दो किस्त नहीं आता अब गड़बड़ हमारे आवेदन में कैसे हो गया इन लोगों का यह सवाल है यह लोग बार-बार ब्लॉक का चक्कर लगा रही है फिर भी कुछ समस्या का समाधान नहीं हो पा रहे हैं मैया सम्मान योजना का अप्रैल में 9th किस्त जारी होने वाली है इसको लेकर और भी हाल-चाल तेज हो चुका है।

मईया योजना पर क्या बोले CO/BDO अधिकारी

मईया सम्मान योजना को लेकर अधिकारियों का कहना है कि जो भी महिलाएं इस योजना के तहत योग्य होगी उन सब का पैसा निश्चित तौर पर आएगा थोड़ा धैर्य रखें इस पर हम काम कर रहे हैं और काम होता ही आ रहा है 18 लाख से प्लस ऐसी महिलाएं हैं जिनका अभी हम होल्ड पर रखे हैं क्योंकि उनका अभी भौतिक सत्यापन नहीं हो पाया है जैसे-जैसे भौतिक सत्यापन होते जा रहा है और हम लोग देख रहे हैं कि यह महिला योग्य है उन सब का पैसा हम छोड़ते हुए जा रहे हैं तो कोई भी महिलाएं परेशान ना हो क्योंकि जो भी योग्य लाभुक होंगी उनको पैसा मिल ही जाएगा जो भी तीन किस्त बचा हुआ है। जब अप्रैल माह के किस्त रिलीज किया जाएगा, उस वक्त वह भी तीन किस्त एक साथ रिलीज कर दिया जाएगा मतलब की एक साथ चारों किस्त का पैसा उन लोगों को मिल जाएगा। तो इस पर काम हो रहा है थोड़ा धैर्य बनाकर रखें आपका पैसा आपको निश्चित मिलेगा अगर आप योग्य इस योजना के तहत होंगे तो, सिर्फ आप अपना DBT ऑन कर लीजिए। और हो सके तो एक बार आप भी भौतिक सत्यापन के लिए जा सकते हैं अगर आप गांव में रहते हैं तो आप ब्लॉक में जाकर सीईओ ऑफिस के पास करवा सकते हैं भौतिक सत्यापन और अगर आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आप वीडियो ऑफिस जाकर भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं और आपको सिर्फ धैर्य रखना है।

किन महिलाओं को मिलेगा चारों किस्त का पैसा एक साथ

मैया समान योजना का चारों किस्त का पैसा उन महिलाओं को मिलेगा जिनका अभी तक तीनों किस्त का पैसा रुका हुआ है। लेकिन चारों किस्त उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके डीबीटी ऑन होगा और सिंगल पासबुक होगा तथा एक ही बैंक में अकाउंट होगा और वह महिला झारखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहा मैया सम्मान योजना का जो नियम है उसके तहत योग्य होंगे इन्हीं महिलाओं को अप्रैल माह में चारों किस्त का पैसा एक साथ ₹10000 दिया जाएगा।

मईया सम्मान योजना का 9th किस्त कब मिलेगा

मईया सम्मान योजना का 9th किस्त कब मिलेगा अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आप सभी को मैं बता दूं झारखंड सरकार के द्वारा जो मईया सम्मान योजना का ऑफिशियल वेबसाइट है। वहां पर यह बताया गया है कि हर माह के 15 तारीख को किस्त जारी किया जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि जो 2500 हर माह को मिलता है वह 15 तारीख के अंदर ही मिलेगा इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 10 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल के बीच 9th किस्त का हस्तांतरित किया जा सकता हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें 👉👉 https://dailykhabarwale.com/1-april-2025-breaking-news/

क्या अभी भी मैया योजना में नया आवेदन हो रहा है।

अगर आप भी अभी तक झारखंड सरकार के द्वारा जो मैया सम्मान योजना चलाया जा रहा है इसमें आप अभी तक आवेदन नहीं किए हैं तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है कि आप अभी भी मैया सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए इसमें आवेदन कर सकते हैं आप जितना जल्दी हो सके इसमें आप आवेदन करते हैं ताकि आपको भी हार मान झारखंड सरकार के द्वारा जो ₹2500 दिया जाता है वह आपको भी मिल सके तो आप जल्द से जल्द अभी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि अभी फिलहाल नया आवेदन हो रहा है।

निष्कर्ष

तो आज के इस लेख में साथियों मैया सम्मान योजना से जुड़े हर एक जानकारी आप सभी को मैं बताया हूं जो भी अपडेट माया समान योजना को लेकर आया था आप सभी को बताने का प्रयास किया हूं अब सभी को अगर यह जानकारी अच्छा लगा होगा तो आप हमारे साथ व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं ताकि आपको हर एक योजना से जुड़े अपडेट सबसे पहले मिल सके।

राधे-राधे

अधिक जानकारी के लिए इस Video को देखें 👈👈

Leave a Comment