Maiya Yojana 9th Installment – झारखंड सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाया जा रहा एक प्रमुख योजना मैया समान योजना जिसके तहत हर एक महीना झारखंड सरकार के द्वारा ₹2500 दिया जाता है। इस योजना के कारण झारखंड के सभी महिलाएं बहुत ही ज्यादा खुश है और सशक्त बना रही है। इस पैसे से महिलाएं अपना घर का राशन, बच्चों के पढ़ाई में उपयोग कर रही हैं। झारखंड की महिलाएं इस योजना से बहुत ही अधिक खुश है। क्योंकि मैया समान योजना के तहत उन्हें हर एक महीना ₹2500 मिल रहें हैं।
6th, 7th & 8th किस्त कब मिलेगा
मैया समान योजना में कुल अभी तक 56 लाख से अधिक महिलाएं पंजीकृत हैं लेकिन 6th, 7th & 8th किस्त जो मिला है होली के समय में वह सिर्फ 38 लाख महिलाओं को ही लाभ मिला है, बाकी 18 लाख महिलाएं अभी भी इन तीनों किस्त का इंतजार कर रही है। इसलिए इन सब का कहना है कि आखिर हम सब का पैसा कब आएगा, सरकार लगातार इन लोगों को दिलासा दे रहा है कि अभी भौतिक सत्यापन पूर्ण रूप से नहीं हो पाया है जिन लोगों का अभी तक मैया योजना का पैसा नहीं मिला है इनका मतलब है कि उनका भौतिक सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है और जब तक भौतिक सत्यापन नहीं हो जाता तब तक इनका पैसा होल्ड पर रखा जाएगा क्योंकि इस योजना के तहत ऐसे कई महिलाएं जो अयोग्य हैं वह भी इस योजना का गलत तरीके से लाभ ले रही है तो इसलिए इस चीज को रोकने के लिए भौतिक सत्यापन का होना अनिवार्य है।
वित्त विभाग और झारखंड सरकार इस चीज को बार-बार बता रहे हैं कि जैसे-जैसे सबका भौतिक सत्यापन होते जाएगा वैसे ही उन सब का पैसा हम धीरे-धीरे करके छोड़ते हुए जा रहे हैं तो जब आपका भौतिक सत्यापन हो जाएगा उसी दिन उसी समय आपको वह पैसा मिल जाएगा। और अगर आपको अभी तक पैसा नहीं मिला है तो थोड़ा धैर्य रखें जब हम 9वीं किस्त जारी करेंगे उस समय जिन भी माता बहनों का तीन किस्त का पैसा रुका हुआ है उनको एक साथ सब किस्त का मिलकर हम दे देंगे।
Maiya Samman Yojana 9th Installent Date
झारखंड के सभी महिलाओं के मन में एक ही सवाल उठ रहे हैं जब से मैया सम्मान योजना का आठ किस्त उन्हें मिले हैं उनके मन में यह सवाल है कि हम लोगों का आठ कि तो मिल चुका है लेकिन नोवा की कब मिलेगा तो आप सभी झारखंड के महिलाओं को मैं बता देना चाहता हूं कि झारखंड सरकार जो हमारे हेमंत सोरेन जी हैं इन्होंने मैया सामान के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहले से ही बता करके रखा है कि हर एक महीना के 15 तारीख के अंदर आप सभी के अकाउंट में मैया समान योजना का पैसा ₹2500 आप सभी के अकाउंट में पहुंच जाएंगे मतलब की हर एक महीना के 10 से 15 तारीख के बीच ये पैसा आपके पासबुक में जमा हो जाएंगे। आप मैया सम्मान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं देखने के लिए इसी लिंक को क्लिक करें – 👉 https://mmmsy.jharkhand.gov.in/
Maiya Yojana के Hold लाभुक
मैया योजना के जितने भी हॉल लागू है मतलब कि जिन लोगों का अभी तक तीनों किस्त का पैसा नहीं मिला है तो उन लोगों को जल्द से जल्द अपना भौतिक सत्यापन करवा लेना चाहिए यह भौतिक सत्यापन खुद से भी हो रहा है और आप अगर गांव में रहते हैं तो ब्लॉक में जाकर को ऑफिस से भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं और यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आप वीडियो ऑफिस में जाकर मैयत मां योजना का भौतिक सत्यापन करवा सकते हैं इस चीज को करने के बाद आप सबसे पहले अपना डीबीटी फोन है या नहीं यह चेक कर लीजिएगा ताकि आप सभी को अप्रैल माह से जो भी किस्त मैया सम्मान योजना का मिलेगा उनका लाभ ले सके।
👉 इसे भी पढ़ें 👉👉 https://dailykhabarwale.com/abuwa-awas-yojana-update/
मईया योजना नया आवेदन अब होगा या नहीं
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि अभी तक हम मैया समान योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं ना ही इसमें आवेदन किए हैं क्या अब मैं इस योजना में आवेदन कर सकता हूं तो दोस्तों जी हां आप इस योजना में अभी भी आवेदन कर सकते हैं आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको प्रज्ञा केंद्र जाना होगा और ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको ब्लॉक जाना होगा और शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो वीडियो ऑफिस जाना होगा इस प्रकार से आप मैसमैन योजना में आवेदन अभी भी कर सकते हैं।
Maiya Yojana के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार
- अगर वोटर कार्डहो तो
- सिंगल पासबुक
- आधार और पासबुक से जुड़े मोबाइल नंबर
- एक पासपोर्ट साइज फोटो
- मैया समान योजना फॉर्म
- एक सौ घोषणा पत्र
बस आप यही सब बेसिक डॉक्यूमेंट से आप मईया समान योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो अभी तक आप आवेदन नहीं किए हैं, तो जल्द से जल्द मैया योजना में आवेदन कर दें।
निष्कर्ष
तो साथियों आज के इस लेख में मैयत सम्मान योजना से जुड़े हर एक खबर को आपके सामने प्रस्तुत किया हूं अगर यह जानकारी आप सभी को अच्छा लगा हो तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल में अवश्य जुड़ जाएगा ताकि हर एक अपडेट आप सभी को सबसे पहले मिल सके।
राधे राधे