1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव – नमस्कार साथियों आज के इस लेख में हम lलोग जानेंगे 1 अप्रैल 2025 के सबसे बड़े बदलाव के बारे में मतलब 1 अप्रैल 2025 को क्या-क्या बदलाव हो रहा है और इससे हमारे दैनिक जीवन पर क्या प्रभाव पड़ेगा तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़िएगा ताकि आप सभी को यह पता चल सके कि हमारे देश में 1 अप्रैल 2025 से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं।
1 अप्रैल 2025 के 5 बड़े बदलाव
1 – LPG कीमत में बदलाव – 1 अप्रैल 2025 से 14 किलोग्राम और 19 किलोग्राम के गैस सिलेंडर के कीमत में हो सकते हैं बड़े बदलाव।CNG/PNG असर – दाम बढ़ने तथा कम होने से वाहन खर्च पर काफी असर होगा।ATF वृद्धि के कारण- हवाई यात्रा महंगी होने की संभावना है जातीय जा रही है।
2 – कई दिनों से उपयोग न होने वाली UPI Account होंगे बंद – अगर कई दिनों से आप यूपीआई अकाउंट उपयोग नहीं कर रहे हैं तो 1 अप्रैल 2025 से हो जाएंगे बंदUPI अकाउंट में जो भी आपका मोबाइल नंबर लिंक है और वह नंबर में रिचार्ज नहीं है मतलब वह नंबर काफी दिनों से उपयोग में नहीं है तो निष्क्रिय कर दिया जाएगा आपका UPI Account
3 – मिनिमम बैलेंस में होंगे बड़े बदलाव – SBI, PNB ke साथ कई बैंक सेक्टर-वाइज नई लिमिट तय करने वाली है, न्यूनतम बैलेंस न होने पर फाइन लगेगा। और भी इसपर जुड़े बदलवा किए जा सकते है।
4 – न्यू क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव – 1 अप्रैल 2025 से रिवॉर्ड व सुविधाए में बदलाव होने वाली है।IDFC First – Club Vistara Mileston लाभ बंद हो सकता है।SBI Simply CLICK – Swiggy रिवॉर्ड आधे,Air India Points 30 से 10 होंगे।यही न्यू क्रेडिट कार्ड के नियम में 1 अप्रैल से बदलाव होने वाले हैं और अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि और भी ऐसे क्रेडिट कार्ड कंपनियां अपने नियम में कुछ बदलाव कर सकते हैं 1 अप्रैल 2025 से।
5 – 1 अप्रैल से नया इनकम टैक्स बिल लागू होगा – 12 लाख तक आय पर छूट मिलेगा, 12.75 लाख तक वेतन टैक्स Free₹75,000 स्टैंडर्ड कटौती (नए टैक्स के विकल्प पर)
तो यह रहे 1 अप्रैल 2025 के पांच सबसे बड़े बदलाव अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा हो तो आप हमारे व्हाट्सएप चैनल एंड टेलीग्राम चैनल पर जुड़ सकते हैं ताकि आपको हर एक अपडेट सबसे पहले मिले।
आप इसे भी जरूर पढ़ें 👉👉 https://dailykhabarwale.com/pm-awas-yojana-urban/
राधे राधे
आप इस Video को भी देख सकते हैं 👇👇